यमुनानगर : वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओं : डॉ. बाजपेयी

0
450

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एन.एस.एस. एवं यूथ रेड क्रास द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी द्वारा की गई। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि सुखेी एव स्वस्थ जीवन का एकमात्र उपाय प्रकृति को हरा भरा रखना है इसी उद्देश्य के साथ आज महाविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि महाविद्यालय ने आजादी के 75 साल पूरे होने की खूशी में अमृत महोत्सव कार्यक्रम को धुमधाम से मनाते हुए 20 पौधे लगाकर देश के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एन.एस.एस. यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय चावला ने बताया कि केवल वृक्ष ही है जो न हमें केवल स्वच्छ वायु प्रदान करते है अपितु पर्यावरण को हरा भरा रखते हुए हमें खुशहाली प्रदान करते है। डॉ. चावला ने बताया कि वृक्षों की असली कीमत का अहसास हमें कोरोना काल में हुआ जिसमें लोगों को लाखों रुपएं खर्च करने के बावजूद भी आॅक्सीजन सिलेडर लेने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राखी ने बताया कि हमें जब कभी भी अवसर मिले चाहे जन्मदिन हो, विवाह हो, सालगिरह हो इत्यादि हर मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। पौधारोपण से बड़ी यादगार इस दुनिया में कुछ भी नही है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. बहादुर सिंह, प्रौ. गौरव बरेजा, माली साई सरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।