Save the Constitution in Wayanad March, who is Narendra Modi who decides I am Indian? वायनाड में संविधान बचाओं मार्च, मैं भारतीय हूं यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं?

0
245

 वायनाड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी सीएए के विरोध में अपनी संसदीय सीट वायनाड में संविधान बचाओ रैली का नेतृत्व किया। रैली में केरल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यहां राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, इनमें कोई फर्क नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं। राहुल ने एक बार फिर यहां बेरोजगारी और आर्थिक मंदी की बात कही। उन्होंने कहा कि जब भी लोग नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों की बात करते हैं वह लोगों का ध्यान भटकाते हैं। राहुल ने कहा कि सीएए और एनआरसी से नौकरियां नहीं मिलने वाली हैं। कश्मीर की वर्तमान स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। नागरिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भारतीय हूं….मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं भारतीय हूं यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं? नागरिकता कानून को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भारतीयों को यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे भारतीय हैं। उन्हें यह तय करने का लाइसेंस किसने दिया है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं?