(Save Phone Battery) क्या हो अगर आपको स्मार्टफोन के बिना रहने के लिए कहा जाए, काफी मुश्किल लगता है क्योकि स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है आज के समय में हर छोटे काम के लिए स्मार्टफोन का प्रयोग करते है चाहे कुछ भी सर्च करना हो या कोई भी काम हो पहले स्मार्टफोन को ही पकड़ते है, लेकिन अगर ऐसा जरुरी काम करना हो और आपके फ़ोन में बैटरी ही न हो तो और आपके पास चार्जिंग सुविधा भी न हो तो , आइये जानें ऐसे समय में बैटरी बचने के टिप्स

बैटरी सेव करने के तरीके (Save Phone Battery)

फ़ोन में सबसे ज्यादा बैटरी पावर फ़ोन की स्क्रीन लेती है तो फ़ोन की स्क्रीन तो ऑटो मोड से हटाकर जरुरत हो उतनी ही ब्राइटनेस आप खुद से करें। जिसे बैटरी लम्बे समय तक चलेगी। इसके अलाव आप फ़ोन में दिया गया बैटरी सेवर मोड का करके भी बैटरी बचा सकते है यह मोड बैकग्राउंड में वर्क कर रही ऐप की प्रोसेसिंग को रोकेगा जिससे प्रोसेसर पर कम लोड पड़ेगा और आपकी बैटरी की बचत होगी। इसके अलावा आप खुद भी फालतू की ऐप को बैकग्राउंड से हटते रहे और जिन ऐप का प्रयोग नहीं करते उन्हें अनइंस्टाल कर दें।

ये छोटी चीजे भी ज्यादा पावर लेती है

अगर आप भी अपने फ़ोन में लोकेशन के लिए जीपीएस को हमेशा चालू रखते है तो ऐसा न करें इसे जरुरत पड़ने पर ही चालू करे यह काफी पावर आपके फ़ोन की बैटरी की कंसुम करते है इसे आलावा wifi , hotsport, bluetooth , ऑटो रोटेट जैसे ऑप्शन का प्रयोग भी जरुरत पड़ने पर ही करें।

AMOLED या OLED डिस्प्ले के लाभ

अगर आपके फ़ोन में भी AMOLED या OLED डिस्प्ले है तो आप डार्क मोड का प्रयोग करके भी बैटरी बचा सकते है। इससे स्क्रीन के जायदा टुब्स बंद रहेंगे और पावर बचेगी।

लाइव वॉलपेपर न लगाकर आप नार्मल वॉलपेपर का भी प्रयोग कर सकते है। ऑटो-सिंक बंद करके भी आप अपने फ़ोन की बैटरी बचा सकते है। सॉफ़्टवेयर अपडेट आपके फ़ोन पर निर्भर करता है कुछ फ़ोन में सॉफ़्टवेयर अपडेट होने से बैटरी कम खपत होती है और कुछ में ज्यादा।

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM