मृत्युभोज के बदले इंसान और प्रकृति को बचाएं: श्योराम : Save Man And Nature

0
463
Save Man And Nature
Save Man And Nature

Save Man And Nature

आज समाज डिजिटल, तोशाम:
Save Man And Nature : सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक गांव मंढाण में कमेटी के संरक्षक श्योराम की अध्यक्षता में हुई। कमेटी ने मृत्यु भोज, डीजे जैसी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज करने का निर्णय लिया।

मृत्यु भोज नहीं करने की शपथ

इस मौके पर मृत्यु भोज न करने की शपथ भी दिलाई गई और तय हुआ कि अगले महीने वार्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि चार वर्षों से कमेटी के प्रयासों को सर्व समाज से मान्यता मिल रही है और आने वाले कुछ वर्षों में समाज से मृत्यु भोज का उन्मूलन होकर रहेगा। कमेटी के चेयरमैन रामधारी सिंह लांबा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ऐसी कुप्रथाएं समाज को खोखला करने का काम कर रही हैं जिनके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी।

कमेटी के गठन के उद्देश्य बताए

अखिल भारतीय कालीरामण खाप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र संडवा ने कमेटी के गठन के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कहा की मृत्युभोज एक गंभीर सामाजिक बुराई है। अपने परिवार को खोने का दुख और ऊपर से भारी-भरकम खर्च का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मृत्यु भोज से सभी को परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृत्युभोज के बदले इंसान व प्रकृति को बचाने में योगदान दें।

बुराई पर इन लोगों ने किया प्रहार

कमेटी के महासचिव जेपी हसानिया, संयोजक सज्जन संडवा, कमेटी सचिव मुकेश श्योराण, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शेर सिंह, मंढान गांव के निवर्तमान सरपंच दिलावर सिंह, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, मास्टर दीपचंद, मास्टर नरेश नूनिया, भारीवास से महावीर सिंह, मास्टर जग रोशन, हेड मास्टर अशोक कुमार संडवा, रमेश कालीरामण संडवा, मास्टर पवन कुमार, वजीर बुशान, विजय कतवार आदि ने मृत्युभोज व डीजे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मृत्युभोज व डीजे एक बुराई हैं।

बुराई को जितना कम किया जाए उतना ही अच्छा है। यह कुप्रथा हमारे समाज में वर्षों से फैली हुई है। इस कुप्रथा में गरीब परिवार पीस रहे हैं। उसके बाद भी यह दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अगर आज हम लोगों ने इस प्रथा को बंद करने का प्रयास नहीं किया तो इसकी जड़ें और अधिक गहरी होती जाएंगी।

कमेटी के ये सदस्य रहे मौजूद

इस मौके पर संडवा पीएचसी प्रभारी अनिल झांवरी, मंगल नाफरिया, पूर्व सरपंच रघुबीर रोढ़ा, ब्रजपाल फौजी, पूर्व सरपंच महान, दुलीचन्द बुशान , चंद्रभान साहलेवाला, जयबीर मूंड सहलेवाला, शत्रुघ्न पायल, सुखबीर संडवा, संदीप गौड़, समेर रोढा, राजबीर कतवार ढाणी, सत्यवान हसान, हवासिंह फौजी, रामचंद्र नूनीया, जुगलाल सिवाच, रामकिशन मित्तल, मास्टर अमरचंद, धर्मचंद रोहिल्ला, गंगाधर शर्मा, महिपाल फौजी, पवन टाक, रतन सिंह, मनोज नंबरदार, रतिराम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Save Man And Nature

Also Read : आईएसओ ने जनसरोकार दिवस के रूप में मनाया तीसरा स्थापना दिवस : ISO Celebrates Third Foundation Day

Also Read : रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया पांच मेंबरी कमेटी का गठन : Formation Of Membership Committee