चंडीगढ़। श्री गुरु नानक देव की के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब विधानसभा के बुधवार को बुलाए विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आने वाली पीढ़ियों को वातावरण प्रदूषण के प्रभाव से बचाने की अपील की। गुरु साहिब जी के महान फलसफे पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कुदरत और मानवता के बीच आपसी अंतर्निहित साझ को दिखाया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि गुरु साहिब के फलसफे की भावना को कायम रखने की जरूरत है जिससे आने वाली पीढ़ियों को वातावरण प्रदूषण के कारण फैलती घातक बीमारियों से बचाया जा सके जैसे कि मौजूदा समय में वायु प्रदूषण ने राष्ट्रीय राजधानी समेत समूचे उत्तरी भारत को अपनी चपेट में लिया हुआ है।