Aaj Samaj (आज समाज),Save Bird Plant Tree Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के कनीना रोड़ स्थित गांव सीगड़ी के बस स्टेंड पर पक्षी बचाओ पेड़ लगाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत 21 मई रविवार को चिलचिलाती गर्मी में तरबूजे की छबिल लगाकर आने-जाने वाले राहगीरों को तरबूज खिलाया। मुहिम के संचालक पवन खायरा, तेजपाल प्रजापति मालड़ा जिला अध्यक्ष भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन, भगवान सिंह झुक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, संजय कौशिक आदि का सहयोग रहा । तेजपाल प्रजापति मालड़ा ने बताया कि इस मुहिम के तहत पूरे जिले भर में पक्षियों के लिए 5100 पानी के सकोरे रखे जायेंगे, और 5100 पेड़ लगाये जायेंगे ।
पवन ने कहा कि पहले पशु-पक्षियों के लिए तालाब हुआ करते थे लेकिन आज तालाब लुप्त होते जा रहे हैं। इस भीषण गर्मी मे हमारा थोड़ा सा प्रयास पक्षियों की जिदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार को अपनी छत पर पानी का बर्तन भर कर रखना चाहिए। प्रकृति को बचाए रखने के लिए हर आदमी को एक पेड़ जरूर लगाना चाइये। भगवान सिंह ने कहा कि पक्षियों के संरक्षण के लिए फलदार और छायादार वृक्ष भी लगाए जाने चाहिए और साथ ही उनके लिए घोसलों की व्यवस्था भी करनी चाहिए । संजय कौशिक ने कहा कि क्षेत्र के लोग इस मुहिम के तहत जुड़कर इस पुण्य कार्य मे अपना सहयोग दें।
इस अवसर पर इंटक के जिला अध्यक्ष विपिन बसई, महेश झुक, पहलाद ठेकेदार, बिनु, अमित, अजीत, रामेशर सिगड़ी, चुनीलाल सिगड़ी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Haryanvi Lyricist Anshu Sharma : सरकार ऐसे नियम व कानून बनाए जिससे खिलाडियों का शारीरिक शोषण न हो : अंशु शर्मा
यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित