Saurabh Verma reaches the final, will compete with Chinese player: सौरभ वर्मा फाइनल में पहुंचे, चीनी खिलाड़ी से होगी खिताबी भिड़ंत

0
227

आईएएनएस। ,हो ची मिन सिटी। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक सौरभ वर्मा वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस सिंग्ल्स इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। मौजूदा चैम्पियन सौरभ ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20, 21-15 से हराया। यह मुकाबला 51 मिनट चला। इन दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी और दोनों ही मौकों पर सौरभ विजयी रहे हैं। सौरभ ने इससे पहले कोगा को इसी साल स्लोवेनिया इंटरनेशनल टूनार्मेंट में हराया था। अब रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में सौरभ का सामना चीन के सुन फेई जियांग से होगा। जियांग दुनिया के 68वें नम्बर के खिलाड़ी हैं जबकि सौरभ 38वें नम्बर के। इन दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए दोनोें मुकाबलों में सौरभ की जीत हुई है। सौरभ ने जियांग को इस साल हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में हराया था।