आलोक मित्तल को किया एसीबी का एडीजीपी नियुक्त
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जारी आदेशों में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह सीआईडी चीफ नियुक्त किया गया है। इससे पहले आलोक मित्तल सीआईडी प्रमुख के पद पर थे। आलोक मित्तल करीब साढ़े 4 साल तक इस पद पर रहे। अब सीआईडी प्रमुख रहे आलोक मित्तल का तबादला कर दिया गया है। उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का एडीजीपी नियुक्त किया गया है।
1998 बैच के आईपीएस अधिकारी है सौरभ सिंह
सीआईडी के एडीजीपी नियुक्त किए गए सौरभ सिंह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे। करीब एक महीने पहले नवंबर में उन्हें फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ के नारनौल में फाइनेंसर से दंपती ने बच्चों सहित निगला जहर, मां-बेटे की मौत