रियाद। सऊदी अरब ऐसा पहला अरब देश बन गया है जो जी-20 देशों की अध्यक्षता करेगा। मानवाधिकारों के रिकॉर्ड को लेकर वैश्विक स्तर पर इराक आलोचना का शिकार हो चुका है। विशेष तौर पर पत्रकार खशोगी की हत्या को लेकर इराक को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। जी-20 की अध्यक्षता कर इराक विश्वमंच पर वापसी कर रहा है। तेल से समृद्ध राष्ट्र ने उदारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया है जिसमें महिलाओं को ज्यादा अधिकार देना भी शामिल है। जी-20 की अध्यक्षता सऊदी अरब को जापान से मिल रही है जो अगले वर्ष 21-22 नवम्बर को अपनी राजधानी में वैश्विक शिखर सम्मेलन में विश्व के बड़े नेताओं की मेजबानी करेगा। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने कहा, ”सऊदी अरब ने आज जी-20 की अध्यक्षता हासिल की। 2020 में रियाद में शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।”एसपीए ने कहा कि सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, ”सऊदी अरब जी-20 की अध्यक्षता में ओसाका के कार्य को आगे बढ़ाएगा और बहुस्तरीय सम्मति को बढ़ावा देगा।”