Saudi Arabia Visa Facility : सऊदी अरब जाने के लिए वीजा में पुलिस क्लीयरैंस सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं

0
577
Saudi Arabia Visa Facility

आज समाज डिजिटल, Saudi Arabia Visa Facility : सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारतीय नागरिकों को अपने देश यानि सऊदी अरब की यात्रा के लिए वीजा (Indian Citizen Visa) प्राप्त करने के लिए पुलिस क्लीयरैंस सर्टीफिकेट जमा करने से छूट देने का ऐलान किया है। पिछले कुछ समय से सऊदी अरब के भारत के साथ संबंध मजबू हुए हैं। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

इस बारे नई दिल्ली में सऊदी दूतावास ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया कि PCC अब भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी नहीं होगा और यह फैसला दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत लिया गया है।

20 लाख से अधिक भारतीय रह रही सऊदी अरब में

सऊदी दूतावास ने बताया कि उनके देश में 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिक शांति से रह रहे हैं। भारत-सऊदी अरब के संबंध पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सांस्कृतिक और रक्षा क्षेत्रों में काफी मजबूत हुए हैं।

दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास ने कहा है कि वो उनके देश में शांतिपूर्व रह रहे 20 लाख से अधिक इंडियंस के योगदान की सराहना करता है। इससे पहले सऊदी का वीजा हासिल करने के लिए भारतीय नागरिकों को भी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने की जरूरत होती थी।

कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने किया था मिलकर काम

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान भी दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध देखने को मिले थे। इससे पहले सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की ओर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी।

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

Connect With Us: Twitter Facebook