रियाद। सऊदी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा केंद्र ने  कहा कि विश्व बैंक की रिपोर्ट में सऊदी अरब को शीर्ष सुधारक और 190 अर्थव्यवस्थाओं के बीच बदलाव करने वाले देश के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। केंद्र के अनुसार महिला, व्यापार और कानून व्यवस्था को लेकर विश्व बैंक की 2020 की रिपोर्ट के आठ संकेतों में से सऊदी अरब ने छह में बेहतरीन प्रगति की है। केंद्र ने बताया कि सऊदी अरब ने गतिशीलता, कार्यस्थल, विवाह, पितृत्व, उद्यमशीलता, और पेंशन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एसएनसीसी ने बताया कि अग्रणीय अर्थव्यवस्थाओं के साथ सऊदी अरब ने महिलाओं की गतिशीलता, कार्यस्थल, उद्यमिता तथा पेंशन के क्षेत्र में वैश्विक बेंचमार्क स्थापित किया है। सऊदी अरब में विधायी सुधारों से महिलाओं के लिए अर्थव्यवस्था के नए क्षेत्रों में रोजगार के लिए अवसर बढ़ें, उनकी गतिशीलता पर लगी पाबंदी हटायी गई, सार्वजनिक सेवाओं तक उनकी पहुँच सुनिश्चित हुई, समान भुगतान और सेवानिवृत्ति के लाभ मिलें और उत्पीड़न तथा भेदभाव के खिलाफ उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।