Aaj Samaj (आज समाज), Satyapal Malik, नई दिल्ली: सीबीआई ने कथित बीमा घोटाले से जुड़े एक मामले में आज जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक करीबी के घर पर छापेमारी की। जिसके ठिकानों पर रेड की गई वह मलिक के राज्यपाल रहते हुए उनका सहायक रहा था। दिल्ली और जम्मू कश्मीर सहित उसके आठ ठिकानों पर तलाशी ली गई।
28 अप्रैल को मलिक से की थी पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई के दलों ने पूर्व राज्यपाल के तत्कालीन सहयोगी के अवास पर तथा अन्य ठिकानों पर सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने 28 अप्रैल को मलिक से पूछताछ की थी।
अक्टूबर 2022 में दर्ज किए थे बयान
सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में मलिक के बयान भी दर्ज किए थे। गौरतलब है कि मलिक ने कथित तौर पर एक ग्रुप मेडिकल इंश्योंरंस स्कीम तथा लोक निर्माण कार्यों के लिए ठेकों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सीबीआई ने इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।
यह भी पढ़ें : NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा
यह भी पढ़ें : NIA Raids In Six States: खत्म होगा आतंकियों और गैंगस्टरों का कनेक्शन, 100 से ज्यादा जगह छापे
यह भी पढ़ें : Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता