Panchak Silent State Level Competition : दूसरी कक्षा के छात्र सात्विक शर्मा को पंचक साइलेंट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त

0
334
Panchak Silent State Level Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Panchak Silent State Level Competition, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र सात्विक शर्मा को पंचक साइलेंट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्य बाल भारती विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने आशीर्वाद देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के दूसरी कक्षा के छात्र ने गुरुग्राम में आयोजित तीन और चार फरवरी को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हमारे विद्यालय के खिलाड़ी समय-समय पर एथलेटिक्स जूडो कराटे टीम गेम जैसे वॉलीबॉल सॉफ्टबॉल कबड्डी में लड़के और लड़कियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सात्विक शर्मा दूसरी कक्षा का छात्र है और इस गेम में इतनी छोटी आयु में इस खिलाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रधान ने 500 रुपए नगद व मेडल पहनकर इस खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि हमें बहुत हर्ष हो रहा है हमारे विद्यालय के बहुत छोटे-छोटे बालक पदक जीत रहे हैं।