Satta gang busted, 4 under arrested : सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 4 काबू

0
472

लुधियाना। पाकिस्तान और श्रीलंका के मध्य सोमवार देर रात खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए सट्टे की बोलियां लेने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को काबू किया है। आरोपी कूचा एनायत स्थित एक कमरे में रैकेट चला रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन एक एलसीडी और 3020 रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन में सट्टा लगाने वाले लोगों की आवाज की रिकॉर्डिंग भी बरामद की है। जिन्हें डाटा रिकवर करने के लिए खरड़ स्थित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में भेज दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी बरामद किया है जिसके जरिए आरोपी सट्टे की बोलियां रह रहे थे और उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदा गया था। आरोपियों की पहचान कूचा इनायत के मनप्रीत सिंह उर्फ डब्बू, ब्राउन रोड के सिमरनजीत सिंह उर्फ केपी, कुचा इनायत के जतिंदर पाल सिंह उर्फ रिंकू और प्रेम नगर के सागर के रूप में हुई है। एडीसीपी सिटी वन गुरप्रीत सिंह सिकंद ने यह जानकारी दी।