नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार को आईटीआई सतनाली के नए भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतनाली का स्टाफ भी मौजूद था।
सतनाली कस्बे में आईटीआई भवन बनाने की मांग
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि सतनाली कस्बा महेंद्रगढ़ जिले के अंतिम छोर पर राजस्थान के साथ लगता कस्बा है यहां पर हरियाणा के बच्चों के लिए भी सरकारी आईटीआई की जरूरत थी। उन्होंने बताया कि गत दिनों सतनाली कस्बे के अनेकों छात्रों ने मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था और सतनाली कस्बे में आईटीआई भवन बनाने की मांग की थी। ज्ञापन में छात्रों ने बताया था कि वह महेंद्रगढ़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं और यह जगह सतनाली और उसके आसपास के बच्चों के लिए बहुत दूरी पर है। उन्होंने बताया कि छात्रों की समस्या को देखते हुए उन्होंने परिवहन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा से बात कर सतनाली में नए भवन चालू करने का अनुरोध किया था जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए 17 नवंबर को पत्र जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त भवन का निर्माण उनके मंत्री काल में हुआ था।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन, जिला सचिवालय परिसर में की नारेबाजी
ये भी पढ़ें :करनाल मंडी के 8 कर्मचारियों पर की गई सख्त कार्रवाई- जिला उपायुक्त
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर