खास ख़बर

Satish Poonia: भाजपा अपने दम पर बनाएगी सरकार, बहकावे में नहीं आने वाले कट्टर देशभक्त हरियाणवी

Haryana BJP Politics, (अजीत मेंदोला), नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में भारी बहुमत से जीतने जा रही है। हरियाणा के प्रदेश प्रभारी महामंत्री सतीश पूनिया ने विशेष बातचीत में यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि कट्टर देशभक्त हरियाणा वालों को कोई बरगला नहीं सकता है। हरियाणा की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 साल में देश व प्रदेश को आगे ले जाने के लिए देश के अंदर और बाहर क्या-क्या कदम उठाए है।

मोदी सरकार के चर्चित फैसलों को भूली नहीं है प्रदेश की जनता

हरियाणा का किसान और युवा भी जानता है कि पिछले 10 साल में सरकारी नौकरी सिफारिश पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में उनकी सरकार द्वारा देश हित में लिए गए चर्चित निर्णयों को जनता भूली नहीं है। इनमें सबसे अहम कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर आतंकवाद को खत्म करना।

अयोध्या में विशाल राम मंदिर का निर्माण। ये ऐतिहासिक फैसले हैं। इनके साथ सबसे महत्वपूर्ण आरक्षण को कभी भी इस देश में खत्म नहीं होने देने का भाजपा पर भरोसा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि भाजपा के रहते आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। हमारी पार्टी बार बार कहती भी आई है कि देश में आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे।

राहुल ने अमेरिका में सच बोल खोली अपने झूठ की पोल

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया। कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में सच बोलकर अपने झूठ की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने खुद कहा कि वह देश में आरक्षण खत्म कर देंगे। राहुल की दादी इंदिरा गांधी और उनके पिता राजीव गांधी ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया। राहुल के बोलने के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही आरक्षण को खत्म कर देगी।

पढ़िए विभिन्न मुद्दों पर सतीश पूनिया से बातचीत के मुख्य अंश:

सवालमतलब बीजेपी चुनाव में आरक्षण को बड़ा मुद्दा बनाएगी

पूनिया – देखिए भाजपा चुनाव विकास और किए गए कार्यों पर लड़ती है।आरक्षण और जाति की राजनीति को मुद्दा तो कांग्रेस ने बनाया।कांग्रेस की हमेशा बांटने की नीति रही है।क्योंकि कांग्रेस के पास बताने के लिए न तो केंद्र में कुछ है और ना ही राज्य में।झूठ बोल एक जुट हिंदुओं में फूट डाल राज करने की कोशिश कर रहे हैं।

हम तो जनता को बताएंगे कांग्रेस की फूट डालो नीति के बहकावे न आएं।कांग्रेस आरक्षण बढ़ाएगी नहीं बल्कि खत्म कर देगी।कांग्रेस आरक्षण पर झूठ बोल हिंदुओं को बांट कमजोर करने की कोशिश कर रही है।लेकिन मेरे को पूरा विश्वास हरियाणा की सभी जातियां एक जुट हो बीजेपी को वोट करेंगी।मैने प्रदेश की लगभग सभी सीटों का दौरा किया है। सभी जगह से रोज फीड बैक लेता रहता हूं।प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की लहर है।बीजेपी रिकार्ड सीटों से जीतने जारी है।

सवालआप ने प्रधानमंत्री मोदी की लहर की बात की।क्या पीएम मोदी ही असल फेस होंगे।

पूनिया – प्रधानमंत्री मोदी तो पूरे देश में बीजेपी के प्रमुख फेस हैं और रहेंगे। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। हरियाणा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फेस हैं।बीजेपी जीतेगी तो सैनी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।हमारी ही पार्टी है जो पिछड़ों को मौका देती है।राहुल गांधी पिछड़ों की हिमायती हैं तो हरियाणा में किसी पिछड़े को सीएम फेस घोषित करें।कांग्रेस कभी किसी पिछड़े को मौका नहीं देती है।केवल झूठ बोल राजनीति करते हैं।पिछली बातों को छोड़ो।

आज के दिन कहने के लिए पिछड़ी जाति के मल्लिकार्जुन खरगे भले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए हुए हैं।लेकिन उन्हें कोई पूछता ही नहीं है। गांधी परिवार और संगठन महामंत्री फैसला कर तब उन्हें बताते हैं। खैर कांग्रेस जाने वह क्या करती है मैं तो यह कह रहा हूं राहुल पिछड़ों के हिमायती बनना बंद करें।हिम्मत हो तो हरियाणा में किसी दलित या पिछड़े को सीएम फेस बनाएं।मुझे पता राहुल ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं।

केवल पिछड़ों के हितेषी होने का ढोंग करते हैं।कांग्रेस के नेता एक और बात करते हैं कि देश में भय का वातावरण है। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं बीते दस साल देशभर में कोई दंगे हुए क्या,क्या किसी निर्दोष पर अत्याचार हुआ।मुसलमानो के हिमायती बनते हैं।कांग्रेस बताए किस प्रदेश में मुसलमानों में अत्याचार हुआ।मेरी समझ में नहीं आ रहा है कांग्रेस क्यों देश के भाईचारे और एक जुट हिंदुओं को लड़ाना चाहती है।

सवाल – मेरा सवाल प्रधानमंत्री मोदी को लेकर था

पूनिया – मेरा सवाल आप से और देश की जनता से है।बताएं कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लिए या अपने परिवार के लिए बीते दस साल में कुछ किया ।एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हो। मै बताता हूं पीएम मोदी ने अपने लिए नहीं देश हित के लिए फैसले किए।सबसे बड़ा फैसलाआजादी के बाद बनी देश की बड़ी समस्या अनुच्छेद 370 को खत्म कर आतंकवाद की जड़ें खत्म कर दी।

हरियाणा के हमारे अधिकांश नौजवान फौज में नौकरी करते हैं।उनसे पूछे आज के दिन सीमा पर क्या स्थिति है।जिस अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता बयान देते थे कि हटा कर देखें देश में आग लग जाएगी।क्या कुछ ऐसा हुआ।सब कुछ शांति से हुआ।आज यही कांग्रेस जम्मू कश्मीर में उन दलों से मिल चुनाव लड़ रही जो 370 वापस लाने की बात करते हैं। मैं तो हरियाणा के अपने नौजवान भाइयों से कहूंगा कि पता करें अब सीमा पर हमारी फोज कितनी ताकतवर हो गई है। फौज को करवाई के लिए अब दिल्ली से नहीं पूछना पड़ता।

अपने आप करवाई कर दुश्मन देश और आतंकवादियों को सबक सिखाते हैं। एयर और सर्जिकल स्ट्राइक को याद करें। अब हमारे किसान और पहलवान भाइयों को बहकाया जा रहा है कि मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। मोदी जी ने अपने लिए कुछ नहीं किया।बीते दस साल में सब कुछ देश के लिए किया।एक और सबसे बड़ा मुद्दा था राम मंदिर।कांग्रेस ने मुस्लिम वोटों की खातिर राम मंदिर को बनने ही नहीं दिया।

प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति थी।तभी सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण के निर्देश दिए।शांति से राम मंदिर बन कर तैयार हुआ।कांग्रेस ने राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का वहिष्कार कर बता दिया था कि उनका सनातन धर्म में विश्वास नहीं है।तीन तलाक,महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून,महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सड़कों का जाल,नई ट्रेन, हर घर नल,किसानों को तमाम मदद और अब सरकारी कर्मी को पेंशन की गारंटी।आप का पूरा इंटरव्यू उपलब्धियों में ही भर जायेगा।

सवाल- लेकिन विपक्ष तो आरोप लगाता है किसानों की सुनवाई नहीं हुई,एमएसपी नहीं दी,युवा बेरोजगार है और अग्निवीर योजना से युवा निराश है

पूनिया – ये आप ने अच्छा सवाल पूछा। मै तो आप के माध्यम से किसान भाइयों से पूछता हूं कि ईमानदारी से बताएं कि हमारी हरियाणा की और केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए क्या कुछ नहीं किया।कांग्रेस की सरकारों से तुलना करेंगे तो पता चलेगा आज के दिन किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल रहा है। आर्थिक मदद की तमाम योजनाओं के माध्यमों से किसानों की मदद की जा रही है।

कांग्रेस चंद किसानों को भड़का आंदोलन करवाती है।यहां तक खबरें आई हैं कुछ बड़े किसानों को विदेशी एजेंसियां मैनेज कर केंद्र की मजबूत सरकार को अस्थिर कर देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हमारे किसान भाई सब सचाई जान चुके हैं। किसानों के लिए देश और उसकी सुरक्षा पहले है इसलिए उन्हें कोई बहका नहीं सकता है। चुनाव परिणामों में बीजेपी की जीत से आप को पता लग जायेगा किसान किसके साथ हैं। जहां तक अग्निवीर योजना का सवाल है तो युवाओं को सचाईं पता चल गई है।

युवा जान चुके हैं को स्थाई भर्ती की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अग्निवीर में जिन युवाओं को नौकरी मिल रही है वह अतिरिक्त संख्या है।अब तक अग्निवीरो के लिए तमाम सरकारी नौकरियों में आरक्षण की घोषणा कर दी गई है।ये बिलकुल तय है कि कोई भी अग्निबीर खाली नहीं रहेगा।विपक्ष झूठ बोल भ्रम फैला रहा है।विपक्ष को जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो झूठ बोल युवाओं और किसानों को बरगला की कोशिश कर रहा है जिसमे वह सफल नहीं होगा।

सवाल – टिकट बंटवारे के बाद बड़ी संख्या में विरोध के स्वर सुनाई दिए

पूनिया – देखिए हर कार्यकर्ता और नेता टिकट चाहता है।लेकिन टिकट सीमित होते है।दूसरा पार्टी की कोशिश होती है कि जीतने वाले को टिकट दिया जाए।पूरी पारदर्शिता से टिकट बांटे जाते हैं।एक दो दिन नाराज होते हैं बाद सब ठीक हो जाता है।सभी मिल कर घोषित प्रत्याशी को जिताने में लग जाते हैं।

हमारी पार्टी अनुशासित पार्टी है।नाराजगी क्षण भर की होती है। भाजपा जीत रही है इसलिए दावेदारों की संख्या भी ज्यादा थी।कांग्रेस में देखिए नेता ही आपस में भिड़े हुए हैं।मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हो गए हैं।हमारे यहां प्रधानमंत्री मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में पूरी बीजेपी एक जुट हो चुनाव लड़ रही है।जीत सुनिश्चित है।

सवाल – लोकसभा चुनावों में बीजेपी पांच ही सीट जीत पाई

पूनिया – बिल्कुल ठीक कहा आप ने। पांच सीट जीतने का सीधा मतलब है कि भाजपा को तब आधी सीटों पर जनता ने समर्थन दिया।वह भी तब जब कांग्रेस ने संविधान खतरे में है,आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा जैसा झूठ बोल जनता को भ्रमित किया।एक बात और उस समय सभी प्रमुख नेता चुनाव लड़ रहे थे।लेकिन अब स्थिति एक दम उल्ट है।कांग्रेस की आरक्षण और संविधान खतरे में है कि पोल खुल गई।

जनता को पता चल गया वोट की खातिर कांग्रेस ने झूठ बोला था।इसका लाभ भाजपा को मिलेगा।सबसे अहम बात जैसे शुरू में मैने कहा भी कि कांग्रेस बांटने की राजनीति करती है।विनेश फोगट का पहले राजनीतिक इस्तेमाल किया फिर टिकट दे फोगट परिवार में फूट डलवा दी।बबिता फोगट कह भी रही है कांग्रेस ने परिवार में फूट डलवा दी।हरियाणा की जनता सब समझ गई है कि कांग्रेस वोट की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है।

इसलिए जनता बीजेपी की तीसरी बार सरकार बना नया इतिहास बनाने जा रही है।इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मेरे जैसे सभी पदाधिकारी एक एक सीट पर ताकत लगाएंगे। ऐसे में आप देखेंगे कि परिणाम लोकसभा के उल्ट आयेंगे।बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Wrong Track: राहुल क्यों चले गए गलत ट्रेक पर, आप ने गठबंधन के ट्रेक में फंसा कर दिया खेला

Vir Singh

Recent Posts

Bangladesh अब भारत से करेगा 130,000 मीट्रिक टन डीजल का आयात

Bangladesh-India Relations, (आज समाज), ढाका: भारत-बांग्लादेश के बीच तल्ख रिश्तों के बीच भले पड़ोसी मुल्क…

8 minutes ago

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने ‘गाडण जोगी’ गाने पर मचाया धमाल, अदाओं से घायल हुई पब्लिक

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…

43 minutes ago

US President: शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व मेलानिया ट्रंप ने फोड़े पटाखे

US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…

57 minutes ago

Haryana News: पार्टी की पवित्रता के लिए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष को दे देना चाहिए इस्तीफा: अनिल विज

हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…

1 hour ago

Haryana New Airport: हरियाणा के इस जिले से उड़ान भरने को तैयार नया डोमेस्टिक एयरपोर्ट, फरवरी से होगी शुरुआत

Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…

1 hour ago

Kaithal News: कैथल में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सुनी पीएम के मन की बात

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…

1 hour ago