सुल्तानपुर लोधी। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी में करवाए प्रकाश पर्व समागमों के दौरान मंगलवार को रबाब पंडाल में प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज ने जब अपनी सूफी गायकी से बाबे नानक की प्रशंसा की तो सारा आलम रूहानी रंग में रंग गया और सारा पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।
सतिंदर सरताज ने गुरु नानक देव जी द्वारा रची आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सूफी गीत ‘सार्इं वे सार्इं’ के साथ सतिंदर सरताज ने समा बांध दिया। सतिंदर सरताज ने जहां मैं गुरमुखी दा बेटा, मेन्नू तोरदे ने अख्खर, मां खेलणे नूं दित्ते बड़ी लोड़ दे ने अख्खर, गीत के साथ गुरमुखी की जरूरत से अवगत करवाया, वहीं ‘होरां दी हमायत जदों करन लग्गो तां उदों समझों दाता ने सुखाले करते’ गीत के द्वारा सांझेदारी और जरुरतमंदों की मदद का संदेश दिया। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर लोकल बॉडी बरजिन्दर सिंह, एसडीएम डॉ: चारूमिता, मेला अधिकारी नवनीत कौर बल समेत प्रमुख शख्सियतों ने संगत के साथ बैठ कर धार्मिक गान का आनंद लिया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.