रोहतक, 7 अप्रैल:
Satgama Khap Panchayat: रिटौली गांव में हुए हत्याकांड को सुलझाने के लिए सतगामा खाप आगे आई है। जिसके तहत सतगामा खाप के प्रधान प्रकाश बुधवार ने आज उनके अन्तर्गत आने वाले 10 गांवों का दौरा किया तथा सभी सरपंचों व गणमान्य लोगों को पंचायत से जुडक़र फैसला करवाने का आग्रह किया है।
Read Also : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन: Pension Restoration Struggle Committee
हत्याकांड के कारण गांव में भय का माहौल (Satgama Khap Panchayat)
प्रधान प्रकाश बुधवार ने बताया कि गांव रिटौली में हुए तीहरे हत्याकांड के कारण गांव में भय का माहौल बना हुआ है तथा ऐसे में अन्य लोगों पर भी मौत का साया मंडरा रहा है। इस विवाद को खत्म करके वापिस भाईचारा कायम करने के लिए खाप पंचायत आगे आई है। जल्द ही इस मामले में एकजुट होकर पंचायत बुलाकर समाधान किया जायेगा।
रिटौली गांव में हत्याकांड को सुलझाने के लिए अनेक लोगो से सम्पर्क (Satgama Khap Panchayat)
उन्होंने बताया कि माडौधी के सरपंच बारू, राजू, राजेन्द्र, ककराणा से सरपंच हनुमान, राममेहर, रामदिया, कृष्ण, सोमदत्त, मायना से सरपंच दिनेश, रणधीर, प्रवीन, कन्हेली से बलबीर, मंजीत, जोगेन्द्र, मीका, सुनारियां से अभेराम मेम्बर, धर्मबीर पहलवान, राजकुमार सुनारियां, रण सिंह साहब, अमरजीत, सुरेश, सोमे, लीला, कर्मबीर, सुखबीर, रामपत, करौंथा से जिला पार्षद दिनेश सरपंच, रणबीर, सुखबीर, विकास, शिमली से करतार सिंह, महेन्द्र, गरनावठी से भूप प्रधान, ढीला पहलवान, बलवान, मंजीत, रिटौली से सजरे व जस्से आदि से सम्पर्क किया है।
प्रधान प्रकाश बुधवार को दिया आश्वासन (Khap Panchayat)
इन 10 गांवों के मौजीज लोगों ने प्रधान प्रकाश बुधवार को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को सुलझाने में पूरी मदद करेंगे तथा हर स्तर पर खाप पंचायत की मदद को तैयार रहेंगे।
Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup
Connect With Us : Twitter Facebook