अभी तक सिर्फ iPhone 14 में  मिलता है यह फीचर, जल्द मिलेगा सभी एंड्राएड स्मार्टफोन में भी, Qualcomm ने तैयार किया अपना Satellite communication

0
434
Satellite communication in Android

आज समाज डिजिटल, Satellite communication : Apple ने अपने लेटेस्ट फोन iPhone 14 में पिछले साल ऐसा फीचर लाॅन्च किया था, जिसके जरिए आपातकाल में बिना नेटवर्क के भी आप अपने परिजनों या दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं। इसी तर्ज पर अब आपको यह फीचर्स एंड्राएड स्मार्टफोन्स में भी जल्द देखने को मिलेगा।

दरअसल, Qualcomm ने ऐलान किया है कि कंपनी इस साल से अपना Satellite communication का फीचर लाने जा रही है। इस फीचर को Android Smartphone यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। अभी तक यह फीचर Apple ने बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 14 सीरीज में पेश किया था जिसकी कीमत लाखों में है। (Satellite communication in Android)

Qualcomm की इस घोषणा के बाद इस फीचर्स का फायदा मिड रेंज के स्मार्टफोन में मिल सकेगा। यह सेवा इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। स्नैपड्रैगन सेटेलाइट न्यू ग्लोबल कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाले फोन में किया जा सकेगा। इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए Snapdragon 5G Modem का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक RF System है, जिसे इरिडियम कम्युनिकेशंस सैटेलाइट नेटवर्क के साथ तैयार किया है।

लैपटॉप, टैबलेट और व्हीकल में भी मिलेगा Satellite communication

Qualcomm का यह सेटेलाइट कम्यूनिकेशन वाला फीचर्स सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा, लेकिन यह सिर्फ मोबाइल फोन तक ही सीमित नहीं रहेगा। क्वालकॉम इस तकनीक को लैपटॉप, टैबलेट और व्हीकल तक में पहुंचाने की कोशिश करेगी, ताकि इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें।

T-Mobile भी ला सकता है अपना सेटेलाइट कम्यूनिकेशन 

बता दें कि बीते साल Apple के अलावा T-Mobile भी सेटेलाइट कम्यूनिकेशन का ऐलान कर चुका है, जिसके लिए वह स्पेस एक्स की मदद ले रहा है। इसके जरिए कंपनी उन इलाकों तक पहुंचना चाहती है, जहां अभी तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचे हैं। लेकिन अभी यह सर्विस बीटा वर्जन है और रिपोर्ट के मुताबिक, यह इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकती है।

Samsung भी कर रही सेटेलाइट कम्यूनिकेशन पर काम

इसके अलावा एक और रिपोर्ट में दावा किया था कि Apple को टक्कर देने के लिए Samsung भी सेटेलाइट कम्यूनिकेशन पर काम कर रहा है। हालांकि अब कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्चिंग को तैयार किया है, लेकिन अभी तक सेटेलाइट कम्युनिकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook