अरे विक्रम कई दिन से कहां गायब था।
क्या बताऊं बैताल। होली के बाद मुझे बिहार के ह्यराजाह्ण ने अपने पास बुला लिया था।
कौन राजा?
अरे बिहार में तो एक ही राजा है। लालू प्रसाद यादव। उससे बड़ा राजा कौन हो सकता है। पब्लिक से इतना कनेक्ट है कि अकूत संपदा का मालिक होते हुए भी सरकार द्वारा बनाई गई काल कोठरी में रहता है।
अच्छा अब समझा विक्रम तूं भी राजा है और वह भी राजा है। लगता है कोई बड़ी समस्या पर मंथन करने के लिए तुम्हें बुलाया था।
अब क्या बताऊं बैताल, राजा लालू का बड़ा युवराज तेजप्रताप बगावत पर उतारू हो गया है। उसे ही समझाने के लिए बुलाया था।
तूं भी न विक्रम कहां कहां के पचरे में फंसा रहता है। अरे जिसे उसकी बीवी नहीं समझा सकी उसे तूं समझाने चला है। तुझे पता नहीं कि उसके बगावत की जड़ में उसकी बीवी ही है।
हां पता तो है, लेकिन मैंने सोचा चलो राजा साहब ने बुलाया है तो समझाने की कोशिश कर लूं।
पर मैं थक हार कर वापस आ गया बैताल। मेरे आते ही देखो उसने कल लालू राबड़ी मोर्चा भी बना लिया है। अब कहता है ससुर को सबक सिखाऊंगा।
देख विक्रम मैं तुझे एक मुफ्त की सलाह देता हूं। जिसने अपनी बीवी से बगावत कर ली, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं समझा सकती है। क्योंकि उससे बड़ा हिम्मती आदमी कोई हो नहीं सकता। तूं चिल्ल मार और ये गाना सुन..मेरी बीवी गजब की चालू..बना के मुझे भालू, देखो जी मुझे दिन भर नचाए….मुसीबत ये गले पड़ी, अब तो…
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.