Haryana News: 10 दिसंबर से आरंभ होंगी एसएटी परीक्षा

0
175
10 दिसंबर से आरंभ होंगी एसएटी परीक्षा
Haryana News: 10 दिसंबर से आरंभ होंगी एसएटी परीक्षा

पहले 21 नवंबर से शुरू होनी थी परीक्षा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने एसएटी (स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों की परीक्षा 10 दिसंबर से आरंभ हो जाएगी। यह परीक्षा 16 दिसंबर तक चलेगी। पहले यह परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होनी थी।

लेकिन शिक्षा विभाग ने कुछ कारणों के चलते परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब नई डेटशीट के आधार पर सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी। वहीं विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय मुखिया या प्रभारी को परीक्षा के लिए तैयारी के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में घने कोहरे का अलर्ट