आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Sarvajati Jan Panchayat: बुधवार को सर्वजातीय जन पंचायत की कोर कमेटी द्वारा सेक्टर 25 स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत द्वारा की गई। बैठक में सांगठनिक ढांचे का गठन, विस्तार और पदाधिकारियों के नियुक्ति बारे चर्चा की गई। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि पंचायत के संगठन का विस्तार अति शीघ्र ज़िला, विधानसभा व जोन स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए प्रमुख व्यक्तियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी और नियुक्तियों में समाज में प्रतिष्ठित और ईमानदार, संघर्षशील लोगों को जगह दी जाएगी। Sarvajati Jan Panchayat
इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा में खटीक बस्ती और पानीपत ग्रामीण विधानसभा में एकता विहार कॉलोनी में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने संबंधी फैसला लिया गया। इस अवसर पर सर्वजातीय जन पंचायत के संयोजक डॉ. नरेंद्र जेसिया, कोर कमेटी के सदस्य जितेंद्र जुनेजा (राजू अचारवाला), सुधीर जाखड़, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग, पूर्व पार्षद रामरतन अग्रवाल, सुरेंद्र सोनू मिर्जापुर, बलवान शर्मा और टीम आवाज़ के अजय सिंगला ने विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लिया। Sarvajati Jan Panchayat