Sarva Shiksha Employees Union Haryana शिक्षा मंत्री कंवरपाल का सुविधाएं व भत्ते बढ़ाने पर सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ हरियाणा ने किया धन्यवाद

0
389
Sarva Shiksha Employees Union Haryana
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
 Sarva Shiksha Employees Union Haryana: हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके जगाधरी स्थित कार्यालय में सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने आकर उनका धन्यवाद किया।( Sarva Shiksha Employees Union Haryana) उन्होंने बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने कंप्यूटर टीचर्स का भत्ता बढ़ाया है, लैब सहायकों का मानदेय बढ़ाया है, कर्मचारियों को ग्रेजुएटी का लाभ दिया जो कि उनके सेवा निर्वित (रिटायर्ड) होने पर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य करेंगा।
एनएसक्यूएफ को ग्रेड में लिया, एनएसक्यूएफ को डिपार्टमेंट में लिया गया है, इसके साथ-साथ अन्य बहुत सी उचित सुविधाएं भी कर्मचारियों को प्रदान की गई है। सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधी मंडल ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने व दुर्गा अष्टमी की कैबिनेट मंत्री कंवरपाल को बधाई व शुभकामनाएं दी।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सुनी लोगों की समस्याएं  Sarva Shiksha Employees Union Haryana

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सर्वशिक्षा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मौजूदा भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी है, इसके उपरांत शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी कार्यालय में लोगों की जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार लोगों के जन कल्याण के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है।

मौके पर यह लोग रहे मौजूद  Sarva Shiksha Employees Union Haryana

इस मौके पर जिला प्रधान पवन कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार व सुरेंद्र कुमार, एनएसकयूएफ प्रतिनिधि रंजन पोसवाल, सचिन सिंगला, सतनाम व सचिव राजीव कपूर, अध्यापिका किरण गिल, मंजू शर्मा तथा वोकेशनल शिक्षा से अध्यापिका शशि  व सारिका सहित बीआरपी व एबीआरसीसी का प्रतिनिधि मंडल, भाजपा नेता निशचल चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।