देशवाल खाप में उठे विवाद को सर्व खाप शांतिपूर्ण तरीके से करेगी हल : महेंद्र सिंह नांदल

0
334
Sarva Khap will resolve the dispute in Deshwal Khap peacefully
संजीव कौशिक, रोहतक:
11 जून शनिवार को सर्व खाप की एक महत्वपूर्ण बैठक रोहतक दिल्ली रोड स्थित सनसिटी सेक्टर 27 में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नांदल खाप प्रधान डॉ सुरेश नांदल ने की. बैठक बहुत गंभीर वातावरण में हुई जिसमें सभी सदस्यों ने इस बात पर दुख प्रकट करते  सहमति प्रकट की कि 5 जून को देशवाल खाप की बैठक के दौरान जो घटना घटी है वह बड़ी दुखद है इस प्रकार की घटनाएं खाप की बैठक में नहीं घटनी  चाहिए क्योंकि खाप हमेशा शांति और भाईचारे का प्रचार प्रसार करती हैं. यदि सर्व खाप में इस प्रकार की घटना होती है तो वह चिंता का विषय है .जो हुआ वह विवाद गलत था सर्व खाप मिलकर इस घटना का समाधान शांतिपूर्ण और भाईचारे की भावना के साथ निकालेगी  सर्वखाप बहुत जल्दी इस मामले को हल करने के लिए सर्वखाप की एक मुख्य बैठक बुलाई  जाएगी, जिसमें इस प्रकार के विषयों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा . खाप में दो प्रधान दो विचार की जो समस्या आ रही है उसका हल निकालने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा|

समाज में टूट रहे रिश्तो पर गहरा चिंतन किया

वही सर्व खाप पंचायत ने समाज में टूट रहे रिश्तो पर गहरा चिंतन किया और इस बात को गंभीरता से लेते हुए सर्व खाप ने भविष्य में आयोजित होने वाली बैठक में टूट रहे रिश्तों को रोकने के लिए समाज को एकजुट करने का आव्हान किया. इसके लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त सामाजिक कार्यवाही की जाएगी. जो कोई मां बाप  या बेटा बेटी रिश्तों के टूटन का दोषी पाया जाएगा उसकी सामाजिक तौर पर  भर्त्सना की जाएगी.सर्व खाप हर हालत में हमारी संस्कृतिऔर परम्पराओं  के अनुसार सामाजिक एकता, प्रेम और भाईचारे को बनाए रखना चाहती है .कुछ समय पहले जहां रिश्तों के टूटन को समाज के लिए अभिशाप माना जाता था ,वह आज आम हो गए हैं और इसमें सबसे बड़े दोषी बेटा बेटी के साथ साथ मां बाप भी  पाए जाते ऐसे में सभी मां बाप की एक ड्यूटी बन जाती है कि वे अपनी बेटी और  बहू को कभी भी इस प्रकार की बातें ना कहें जिनके कारण रिश्तों में दरार पड़े और रिश्ते टूटें.  इस अवसर पर रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत, अहलावत खाप प्रधान जय सिंह अहलावत ,नांदल का प्रधान डॉ सुरेश नांदल, दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया ,सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल हुड्डा खाप पूर्व प्रधानधर्मपाल हुड्डा,  कोऑर्डिनेटर इंदर सिंह हुड्डा , डीघल के पूर्व सरपंच मांगेराम अहलावत, राज सिंह कुलदीप सिंह ,समुंदर सिंह मलिक संदीप नांदल और गांधी नांदल  उपस्थित हुए|