Aaj Samaj (आज समाज),Sarva Karmachari Sangh Haryana,मनोज वर्मा,कैथल:

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 28 मई की जींद रैली की तैयारी को लेकर लघु सचिवालय परिसर में जिला कार्यकारिणी की विस्तारित मीटिंग की गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान शिवचरण ने व संचालन जिला सचिव रामपाल शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि जिले से रैली में हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए राज्य महासचिव नरेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित ज्वलंत मांगें व समस्याएं काफी समय से लम्बित हैं, जिनका सरकार के द्वारा बार बार मांग करने के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है।

लगातार यूनियनों के द्वारा किए जा रहे आंदोलनों की अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। पुरानी पेंशन की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, कौशल रोजगार निगम को भंग करना, विभागों की पुरानी वेतन विसंगतियों का समाधान करना जो कि सरकार की नीतियों के कारण और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं आदि मांगों का समाधान तुरंत करने की जरूरत है। परन्तु विभागीय संगठनो द्वारा इन मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के प्रति सरकार का रूख सुनवाई न करने का बना हुआ है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी से रामकुमार शर्मा, ओमपाल भाल, छज्जू राम व जसबीर सिंह, ब्लॉक, प्रधान सचिव में से शिवदत्त शर्मा, मास्टर नारायण दत्त, रमेश कोलेखा, नवीन कुमार, पवन शर्मा, संदीप सैनी, स्वराज सिंह, मास्टर शीशपाल, कपिल सिरोही, रोहतास कुमार, लछमन शास्त्री व सतीश कुमार, पटवार एवम कानूनगो के राज्य महासचिव दिलबाग सिंह पोलड, अध्यापक नेता बूटा सिंह, कृष्ण आर्य, अमरनाथ किठानिया व सतपाल पांचाल,

नगरपालिका से गौरव टांक, बिट्टू बहोत, राकेश लछमन व अमित, चतुर्थ श्रेणी से बलकार सिंह, 8मियां सिंह,राममेहर, सुनीता, दर्शन व धर्म सिंह, बिजली से अमरदीप बनवाला, सुरेंद्र पहलवान व सुखदेव, रोडवेज से अमित कुंडू, कृष्ण जांगड़ा, सुरेश मराठा, शीशपाल व अमित राणा, पब्लिक हेल्थ से कुला राम,रिटायर्ड कर्मचारी संघ से रमेश हरित, जयप्रकाश शास्त्री, मदन पहलवान व जगरूप सहारण, सीटू से बसाऊ राम चंदाना, धूप सिंह व सुरेशो देवी और किसान सभा से कामरेड महेंद्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 May 2023: इन राशि वालों को आज आ सकती हैं अनेक परेशानियां, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Tuesday Special: हर तरह की दुविधा को दूर करती हैं, हनुमान जी को चढ़ाई गई ये चीजें,उसके जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होता

Connect With Us: Twitter Facebook