सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने की आन्दोलन की घोषणा 

0
334
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने की आन्दोलन की घोषणा 
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने की आन्दोलन की घोषणा 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। केन्द्र व राज्य सरकार की जन व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आन्दोलन की घोषणा की है। सरकार की नीतियों के खिलाफ 27 मई को संघ जिला मुख्यालयों पर आक्रोश प्रदर्शन करेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ की जिला कमेटी की मीटिंग संघ कार्यालय पानीपत में जिला प्रधान कशमीर सिंंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव अमरीश त्यागी ने किया। मीटिंग में जिला कमेटी पदाधिकारी, ब्लाक प्रधान, सचिव, विभागीय यूनियनों के जिला व राज्य कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बड़े पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा निगम

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान कशमीर सिंंह, सचिन अमरीश, राज्य उप प्रधान शीलक मलिक ने बताया हरियाणा सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के शोषण के लिए हरियाणा रोजगार कौशल निगम बनाया है। इसके बाद कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। समान काम समान वेतन देना बन्द हो जाऐगा। बड़े पूंजीपतियों के हाथ में निगम चला जाएगा। पुरानी पेंशन लागू करवाने, 18 महीने का बकाया डीए की बहाली, निजीकरण बन्द करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, जब तक पक्के नहीं होते समान काम समान वेतन देने आदि मांगों कोो लेकर संघ 27 मई को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कमेटी सभी विभागों में सम्पर्क करेंगे और प्रदर्शन में भाग लेने की अपील करेंगे।

 

 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने की आन्दोलन की घोषणा 
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने की आन्दोलन की घोषणा

बिजली युनियन ने किया आन्दोलन का ऐलान

ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर युनियन के राज्य उपप्रधान सुरेश कुमार राज्य सचिव मनीष मलिक, जितेन्द्र सैनी ने बताया कि कौशल रोजगार निगम को भंग करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, निजीकरण बन्द करने, समान काम समान वेतन आदि मांगो को लेकर आन्दोलन की घोषणा की है। आन्दोलन की कड़ी में प्रदेश भर में बिजली कर्मचारी 7 जून को डिवीजन स्तर प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर व बिजली मंत्री के नाम कार्यकारी अभियन्ता की मार्फत मांग पत्र सौंपे जाएंगे। 15 जून को अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विधुत विभाग के पंचकुला के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का घेराव करेंगे।

9 जुलाई को बिजली मंत्री सिरसा आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा

इसके बावजूद भी मांगो का समाधान नहीं किया तो 9 जुलाई को बिजली मंत्री रणजीतसिंह चौटाला के सिरसा आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा और वहीं से आगामी आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। मीटिंग में समालखा ब्लाक से नरेश पाल, बापोली से प्रीतमपाल, इसराना से सीताराम, बिजली विभाग से मदनसिंह, सतेन्द्र पुनिया, सोमपाल रावल, रोडवेज से सुलतान सिंह मलिक, मुलतान सिंह, हुडा से जितेन्द्र, वरिष्ठ पूर्व बिजली नेता मगल सिंह, मैकनीकल यूनियन से अमरजीत मलिक, नीरज शर्मा, शिव कुमार,  जिला के वरिष्ठ उपप्रधान रामपाल कून्डू, उपप्रधान राजपाल खजांची, सुरेन्द्र मलिक, बलराम राणा ने मीटिंग मे हिस्सा लिया।