मनोज वर्मा, कैथल:

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन का त्रैवार्षिक सांगठनिक ब्लॉक सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निवर्तमान ब्लॉक प्रधान स्वराज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। सम्मेलन में निवर्तमान ब्लॉक सचिव रामचन्द्र सहारण ने पिछले तीन वर्षों की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी व ब्लॉक कैशियर मास्टर शीशपाल ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया, जिसको उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर पास किया। जिला सचिव रामपाल शर्मा, जि़ला सहसचिव ओमपाल भाल व जिला उपप्रधान छज्जू राम चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे।

तीन वर्षो के लिए 07 सदस्यीय ब्लॉक कमेटी का किया चुनाव

इसके बाद सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षो के लिए 07 सदस्यीय ब्लॉक कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें बिजली विभाग से स्वराज सिंह को दोबारा से प्रधान, मास्टर शीशपाल  को सचिव, पब्लिक हेल्थ से बलविंद्र सिंह कैशियर, वन विभाग से विष्णुदत्त उपप्रधान, शिक्षा विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बलकार सिंह को सहसचिव, मास्टर सुरजीत सिंह को प्रैस सचिव व बिजली से जसबीर सिंह को आडिटर चुना गया। जिला उपप्रधान छज्जू राम ने नवनिर्वाचित ब्लॉक कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा, सहसचिव ओमपाल भाल, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रधान स्वराज सिंह व ब्लॉक सचिव शीशपाल शर्मा ने संगठन के संघर्षों एवं बलिदानों के इतिहास पर चर्चा के साथ ही आज कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार और चौतरफा हमलों का अपने संबोधन में जिक्र किया।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाकर कार्यरत कर्मचारियों को किया जा रहा प्रताडि़त

उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाकर कार्यरत कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है और कहा कि निजीकरण व ठेका प्रणाली बंद हो, छंटनीग्रस्त कर्मचारी बहाल हों,पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल हो, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारी पक्के हों, इसके साथ ही सरकारी तानाशाही की हद हो गई, अब देश की सेना का भी निजीकरण करके इसे अग्निवीर नाम से प्रचारित किया जा रहा है और चिराग योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक शिक्षा को बर्बाद करने की साजि़श रची जा रही है। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के ब्लॉक प्रधान रामफल दयोरा, कैशियर विक्रम सिंह, मास्टर इंद्रजीत मिड्डा, राजीव सैनी, अमर सिंह, कंचन शर्मा, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति से अमृत लाल,बिजली से सब यूनिट प्रधान मलकीत सिंह, हरिचंद, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, जोगिंद्र पाल, जयपाल, वन विभाग से जगपाल, जैली, सतपाल, रामनिवास, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से जीत राम व विजय समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन