Aaj Samaj (आज समाज), Sarv Karmachari Sangh Haryana, मनोज वर्मा, कैथल :
कर्मचारियों की लम्बित मांगो को लेकर व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 4 फरवरी को रोहतक में जोरदार रैली करेगा। इसकी तैयारियों को लेकर पब्लिक हेल्थ,आईटीआई, मार्केट कमेटी, खाद्य आपूर्ति विभाग, वेयर हाउस,हैफेड व पशुपालन विभाग में टीमें चलाकर कर्मचारियों से संपर्क साधा गया और कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की टीम ने शामिल जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा, राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह, जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, उपप्रधान छज्जू राम, कैशियर रामकुमार व ऑडिटर जयप्रकाश टीक ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार यूनियनों के द्वारा किए जा रहे आंदोलनों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है।
पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, कौशल रोजगार निगम को भंग करना, विभागों की पुरानी वेतन विसंगतियों का समाधान करना जो कि सरकार की नीतियों के कारण और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं आदि मांगों का समाधान तुरंत करने की जरूरत है परन्तु विभागीय संगठनो के द्वारा इन मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के प्रति सरकार का रूख सुनवाई न करने का बना हुआ है। सुनकर मांगों का समाधान करने की बजाय सरकार दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। कर्मचारियों की मांग न होने के बावजूद भी जबर्दस्ती कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में भेजा जा रहा है। विभागों में अनियमित कर्मचारियों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। जिनके न तो वेतन ही पर्याप्त हैं, ना ही किसी प्रकार की नौकरी की सुरक्षा की गारन्टी है, ना ही उनको किसी प्रकार के भत्ते व अन्य लाभ दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा नियमितीकरण की कोई नीति नहीं बनाई गई है। सरकार ऐसी नीति बनाएं जिसमें 2 साल से कार्यरत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारी नियमित हो सकें। सभी प्रकार के छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए।एक्सग्रेसिया नीति को बिना शर्त लागू किया जाए ताकि कर्मचारी के साथ कोई भी हादसा होने पर परिवार आर्थिक रूप से संभल सके।
यह भी पढ़ें : BJP MLA Harvindra Kalyan: आयुर्वेद को अपनायें: हरविंद्र कल्याण