Aaj Samaj (आज समाज), Sarv Karmachari Sangh Haryana,मनोज वर्मा,कैथल : कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 4 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय रैली करेगा। इसकी तैयारी को लेकर जवाहर पार्क में जिला स्तरीय कन्वेंशन की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान शिवचरण ने व संचालन जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व विभिन्न वर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को ठीक करवाने आदि मांगों को लेकर रोहतक में जोरदार रैली की जायेगी। अब से लेकर से 31 जनवरी तक रैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में जत्थे चलाए जाएंगे।
इसी कड़ी में जिले के सभी ब्लॉकों में 7 जनवरी तक कन्वेंशन की जायेगी। गुहला व कलायत में 5 को, सीवन में 6 को और पुंडरी व राजौंद ब्लॉक में 7 जनवरी को कन्वेंशन की जायेगी। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, जिला कैशियर रामकुमार शर्मा,उपप्रधान छज्जू राम व सावित्री देवी, सहसचिव विजय शर्मा व सीनु बेनीवाल, ऑडिटर जयप्रकाश टीक, मुख्य सलाहकार जयप्रकाश शास्त्री, पवन शर्मा, संदीप सैनी, पृथ्वी सिंह, सतीश कुमार,मास्टर रामफल दयोहरा, शिवदत्त शर्मा, विक्की टांक, गौरव टांक,नवीन कुमार, संदीप कुमार, दलबीर सिंह, अनमोल, राजेन्द्र,रमेश हरित, राजकुमार सोलंकी, विष्णु दत्त, प्रदीप लोहान, सुरेन्द्र शर्मा, बिमल, संतोष, बिमला, राजेश शर्मा,रामकला, बलकार सिंह, धर्मा व विक्रम सांघन विशेष रूप से उपस्थित रहे।