Aaj Samaj (आज समाज), Sarv Karmachari Sangh Haryana, मनोज वर्मा, कैथल:
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने वर्तमान दौर में कर्मचारी आंदोलन का महत्व व सांगठनिक फैसलों को लागू करने की कार्ययोजना विषय पर कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 19 में जोनल कन्वेंशन की। जिसकी अध्यक्षता सयुक्त रूप से कैथल, कुरुक्षेत्र व पंचकुला जिलों के प्रधान शिवचरण, ओमप्रकाश व श्रवण जांगड़ा ने व मंच संचालन कैथल के जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए राज्य प्रधान धर्मवीर फौगाट, राज्य महासचिव नरेश कुमार व राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार यूनियनों के द्वारा किए जा रहे आंदोलनों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है।
इन मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन
पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, कौशल रोजगार निगम को भंग करना, विभागों की पुरानी वेतन विसंगतियों का समाधान करना जो कि सरकार की नीतियों के कारण और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं । आदि मांगों का समाधान तुरंत करने की जरूरत है। परन्तु विभागीय संगठनो के द्वारा इन मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के प्रति सरकार का रूख सुनवाई न करने का बना हुआ है। सुनकर मांगों का समाधान करने की बजाय सरकार दमनात्मक कार्रवाई कर रही है।
कर्मचारियों की मांग न होने के बावजूद भी जबर्दस्ती कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में भेजा जा रहा है। विभागों में अनियमित कर्मचारियों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। जिनके न तो वेतन ही पर्याप्त हैं, ना ही किसी प्रकार की नौकरी की सुरक्षा की गारन्टी है, ना ही उनको किसी प्रकार के भत्ते व अन्य लाभ दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा नियमितीकरण की कोई नीति नहीं बनाई गई है। सरकार ऐसी नीति बनाएं जिसमें 2 साल से कार्यरत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारी नियमित हो सकें।
सभी प्रकार के छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए। एक्सग्रेसिया नीति को बिना शर्त लागू किया जाए ताकि कर्मचारी के साथ कोई भी हादसा होने पर परिवार आर्थिक रूप से संभल सके। उन्होंने कहा कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी विधायकों को ज्ञापन देने के बाद अगले चरण में नगर व जिला पार्षदों को ज्ञापन सौंपकर उनसे कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर समर्थन मांगा जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 8 अगस्त से आंदोलनरत आशा वर्कर्स की मांगो का बातचीत द्वारा समाधान करें और तानाशाही रवैया अपनाना बंद करें नहीं तो कर्मचारी, मजदूरों व परियोजना कर्मियों की अनदेखी का उसे भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सैंकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे
इस अवसर पर कैथल, कुरुक्षेत्र व पंचकुला जिलों में नगरपालिका, बिजली, वन विभाग, रिटायर्ड कर्मचारी,पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, भवन निर्माण,शिक्षा, रोडवेज, आईसीडीएस सुपरवाइजर समेत सभी विभागों से सैंकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook