Sarv Karmachari Sangh : 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली होगी ऐतिहासिक- मुकेश चौहान

0
225
नागरिक अस्पताल में बैठक करते सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभिन्न विभागीय यूनियनों के पदाधिकारी।
नागरिक अस्पताल में बैठक करते सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभिन्न विभागीय यूनियनों के पदाधिकारी।
  • सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली होगी ऐतिहासिक- मुकेश चौहान

Aaj Samaj (आज समाज), Sarv Karmachari Sangh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
एसकेएस ब्लॉक प्रधान रणसिंह मालड़ा की अध्यक्षता में 1 फरवरी बृहस्पतिवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसका संचालन एमपीएचई के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने किया।

इस बैठक में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित विभिन्न विभागीय यूनियनों के अनेकों पदाधिकारियों ने भाग लिया जिनमे एमपीएचई एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान, हेमसा के राज्य प्रेस सचिव सुजान मालड़ा, एसकेएस खंड महेंद्रगढ़ के प्रधान रणसिंह मालड़ा, गुलजारीलाल, अनिल कुमार, ओमप्रकाश यादव, बलवान सिंह व मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे। सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक महेंद्रगढ़ प्रधान रणसिंह मालड़ा व एमपीएचई एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों से जो वायदे करके 2014 से सत्ता में आई थी। उन वायदों में से आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया है।

जब-जब भी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कोई भी आंदोलन किया तो सरकार ने दमनकारी नीति अपना कर कर्मचारियों के आंदोलन को तोड़ने का काम किया है। बात चाहे मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की हो तो 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले को 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया है। नगरपालिका, पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन, रोड़वेज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, एनएचएम कर्मचारी, आशा वर्कर, सरपंच एसोसिएशन, हॉस्पिटल कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पार्ट टाइम, एजुसेट चौकीदार सहित लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। हेमसा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में लाखों नियमित पद रिक्त पड़े है।

सरकार उन पर रेगुलर भर्ती करने की बजाय हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती कर रही है। उन्होंने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि खाली पदों पर नियमित भर्ती करने, रेगुलराइजेशन पालिसी बनाकर कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को पे मेट्रिक्स लेवल छह के अनुसार बेसिक पे 01/01/2016 से 35400 का वेतन देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कौशल रोजगार निगम भंग करने, ठेका प्रथा बंद करने व निजीकरण पर रोक लगाने सहित अनेक मांग शामिल है। इसलिए हरियाणा प्रदेश के हजारों कच्चे और पक्के कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 4 फरवरी को रोहतक की रैली में पहुंचकर आक्रोश जताएंगे।

इस अवसर पर मायादेवी एलएचवी, पुष्पा रानी एएनएम, सरोज, ज्योति, उषा, पूनम, स्वास्थ्यकर्मी राजपाल, देवेंद्र, अशोक देवनगर, करणसिंह, गौरव, संदीप, अमित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें  : IPM Aptitude Training Program : दो दिवसीय आईपीएम अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यकम का सम्पन्न

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook