- *मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के मार्फ़त तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
- मांगे नही मानी तो भविष्य में हो सकता है बड़ा आंदोलन:-सुशील गुर्जर
Aaj Samaj (आज समाज), Sarv Karmachari Haryana : करनाल,17 नवंबर, इशिका ठाकुर
सर्व कर्मचारी हरियाणा की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला भर के तमाम विभागों के कच्चे कर्मचारी फव्वारा पार्क में एकत्र हुए और एक सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी और संचालन जिला सचिव सेवा राम बड़सर ने किया। इसके बाद कर्मचारी प्रदर्शन की रूप में फव्वारा पार्क से सीधे जिला सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम कच्चे कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के मार्फ़त तहसीलदार करनाल कृष्ण कुमार को सौंपा।
इस अवसर पर सैंकड़ों प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रदेश भर के तमाम कच्चे कर्मचारियों का भी ख्याल रखना चाहिए ताकि इनकी न केवल रोजी-रोटी चल सके बल्कि इनके परिवार का भी सही तरीके से गुजारा हो सके। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब तक तमाम कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर नहीं किया जाता तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला सचिव सेवा राम बड़सर ने कहा कि यदि सरकार कच्चे कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में न केवल आन्दोलन तेज होगा। बल्कि प्रदेश भर के तमाम विभागों के कच्चे कर्मचारी सरकार के लिए सिर दर्द साबित होंगे। सर्वकर्मचारी संघ भी कोई बड़ा निर्णय ले सकता है क्योंकि सरकार कर्मचारियों की मांगों की निंरतर अनदेखी कर रही है,जिसे सहन नहीं किया जा सकता।
जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फिलवक्त सभी कच्चे कर्मचारियों के वेतन में तीस प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए,साथ ही कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन पर लगी हुई जीएसटी को तत्काल हटाया जाए,कौशल निगम के तहत या किसी भी तरह से लगाए गए तमाम कच्चे कर्मचारियों को ईएसआई सुविधा का लाभ दिया जाए और ईएसआई कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाए,पीएफ खाता पूर्णरूप से पारदर्शी हो और जरूरत पड़ने पर निकासी का प्रावधान किया जाए,यह भी जरूरी है कि तमाम कच्चे कर्मचारियों को एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए और सरकार ऐसा नहीं करती तो निकट भविष्य में बड़ा आंदोलन हो सकता है।
इस धरने/प्रदर्शन को एस के एस के जिला उपप्रधान राजपाल बसताड़ा,वरिष्ठ कर्मचारी नेता कृष्ण चंद शर्मा,पब्लिक हेल्थ से रंगलाल संधू,रोहतास खोखर,खेत मजदूर यूनियन से कामरेड शीशपाल ,रिटायर्ड कर्मचारी संघ से मास्टर बलराज सिंह,धीरज सिंह रावत,सियानंद परोचा,दलित अधिकार मंच से ओमप्रकाश सिंहमार,सीटू से सतपाल सैनी,ओ पी माटा,रिटायर्ड कर्मचारी लाभ सिंह आर्य,पब्लिक हेल्थ से ऋषिपाल शर्मा,रामप्रसाद शर्मा,पवन शर्मा, ,एस के एस के घरौंडा खंड प्रधान अंकित राणा,जयकंवार,सुभाष चंद्र,एस के एस करनाल खंड के प्रधान भाग सिंह कश्यप,घरौंडा खंड के सचिव रमेश कुमार,इंद्री खण्ड से एस के एस प्रधान शंटी काम्बोज,नरेश मैहला,फायर विभाग से विजय शर्मा,फोर्थ क्लास से मनीष कुमार,बिजली बोर्ड से सुरेंद्र शर्मा, कुमार,अजीत सैनी,संदीप कुमार,एस के एस करनाल खंड सचिव राजकुमार ,हुड्डा कर्मचारी संघ से जोगीराम,रामस्नेही बैरागी,गुरविंदर सिंह,सफाई कर्मचारी यूनियन से जोगिंदर सिंह,दलजीत सिंह,निसिंग खंड एस के एस प्रधान अशोक भाटिया,नीलोखेड़ी एस के एस के प्रधान तेजपाल सिंह,मीना रानी,चालक संघ के प्रधान दिनेश कुमार,सुदेश कुमार जी,सीटू से जगमाल राणा आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : Bharat Sankalp Yatra : सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रचार : हर्ष मंगला
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : डिफाल्टर किराएदारों की दुकानें होंगी सील
Connect With Us: Twitter Facebook