Haryana-Punjab News: पंजाब के सरपंचों ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से की मुलाकात

0
182
Haryana-Punjab News: पंजाब के सरपंचों ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से की मुलाकात
Haryana-Punjab News: पंजाब के सरपंचों ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से की मुलाकात

लहरा विधानसभा क्षेत्र 15 से ज्यादा सरपंच पहुंचे थे सीएम सैनी से मिलने
सरपंचों ने नायब सैनी को सौंपा मांगपत्र, कहा-हमें सैनी जैसा सीएम मिले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी की लोकप्रियता देश के अन्य प्रदेशों में भी बढ़ती जा रही है। महाराष्टÑ और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम सैनी को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा था। सीएम सैनी ने जिस-जिस विस क्षेत्र में जनसभाएं भी वहां से भाजपा उम्मीदवारों ने जीत भी दर्ज की। अब इसी कड़ी में पंजाब के करीब 15 गांवों के सरपंचों ने गत दिवस सीएम आवास पहुंचकर नायब सैनी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सभी सरपंचों ने उनकी सादगी की खूब तारीफ की। सरपंचों ने कहा कि उन्हें भी नायब सैनी जैसा सीएम मिलना चाहिए।

पंजाब के सीएम नहीं दे पाते मिलने का समय

पंजाब के संगरूर जिले के लहरा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 15 से ज्यादा ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगे भी रखी, जिन्हें मुख्यमंत्री ने सुना और पूरा करने का आश्वासन दिया। सीएम से मुलाकात के बाद सरपंचों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हमारी सारी बात और मुद्दों को ध्यान से सुना, जबकि हमारे मुख्यमंत्री तो व्यस्त होने की वजह से मिलने का वक्त ही नहीं दे पाते। हम दूसरे राज्य यानी पंजाब से आए हैं फिर भी हमें इतना मान सम्मान दिया गया है। हम चाहते हैं कि पंजाब को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जैसा मुख्यमंत्री मिल जाए, ऐसी हम कामना करते हैं।

हरियाणा के पंचायत फंड की तारीफ की

सरपंचों ने मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा की सरकार ने पंचायतों को विकास कार्य करने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी है और पैसों की भी कोई कमी नहीं आने दी है जबकि पंजाब सरकार ने तो पंचायतों को 10 रुपए भी नहीं दिए। सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पंजाब आने का भी न्योता दिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा की बॉक्सर बोलीं- मुझे दीपक से छुटकारा चाहिए

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर बवाल