Hisar News: हरियाणा के सरपंचों ने प्रदेश सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

0
238
हरियाणा के सरपंचों ने प्रदेश सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
हरियाणा के सरपंचों ने प्रदेश सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

बातचीत नहीं की तो 25 को आंदोलन का किया ऐलान
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के सरपंचों ने एक बार फिर से भाजपा सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को हिसार की कुम्हार धर्मशाला मे सरपंच एसोसिएशन की बैठक में सरकार को बातचीत के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के प्रधान और ब्लॉक प्रधानों ने हिस्सा लिया। आगामी फैसला 25 जुलाई की मीटिंग में होगा। सरपंचों ने बैठक के बाद हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी से भी मुलाकात की। सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान रणबीर गिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार को 15 दिन का समय दिया है। सरकार सरपंच एसोसिएशन को उनकी मांगों पर चर्चा के लए बुलाए। जो कमी है, उनको दूर करने का काम करें। सरकार ने सरपंचों को मीटिंग के लिए नहीं बुलाया तो इसके बाद सरपंच सरकार से कोई बातचीत नहीं करेंगे। गिल ने बताया कि पंचायती राज के एक्ट के जो अधिकार हैं, वह सरपंचों को दिए जाएं। मौजूदा सरकार की नीतियों से सरपंच नाराज हैं। सरकार सरपंचों की मांगों को पूरा करे। 15 दिन के अंदर उनको बातचीत के लिए नहीं बुलाती है तो सरपंच एसोसिएशन 25 जुलाई को प्रदेश की मीटिंग बुलाकर बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान कर देगी।

विधानसभा चुनाव में किया जाएगा विरोध

हरियाणा सरपंच संगठन के प्रधान रणबीर गिल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का हर प्रकार से विरोध किया जाएगा। सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में सरपंचों के लिए जो घोषणा की गई वो मात्र एक जुमला है और कुछ नहीं है।