गांवों की समस्याओं पर रोडमैप तैयार करें सरपंच, मिलकर करेंगे समाधान: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

0
305
Sarpanch should prepare a roadmap on the problems of the villages: Minister of State Kamlesh Dhanda

मनोज वर्मा, कैथल:

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नवर्निवाचित सरपंच अपने-अपने गांव में समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनका रोडमैप तैयार करें, ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व की सरकार में ग्रामीण आंचल के विकास को रफतार दी जा सके। उन्होंने सरपंचों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवों में आ रही समस्याओं का मिलकर समाधान किया जाएगा, ताकि आमजन की परेशानियों का निवारण किया जा सके। शनिवार को कलायत विधानसभा के विभिन्न गांवों के सरपंच महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के राजेंद्रा सेठ कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

सरपंच अपने-अपने गांव में समस्याओं को चिन्हित करें

नवर्निवाचित सरपंचों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में समान भाव से विकास करवा रहे हैं। विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान का मार्ग प्रशस्त करना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने गांव में समस्याओं को चिन्हित करें तथा उनके स्थाई समाधान के सभी विकल्पों पर विचार करते हुए प्रस्ताव तैयार करवाएं। उन्होंने कहा कि हर गांव में आमजन की मूलभुत सुविधाओं को बढाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। हलके में ग्रामीण क्षेत्र में मंजूर करवाए गए कामों को तेजी से पूरा करवाने के लिए सरपंच दायित्व लें, ताकि आमजन को शीघ्र विकास परियोजनाओं का फायदा पहुंचाया जा सके।

राज्यमंत्री आवास पर हरिपुरा की सरपंच किरण, सौंगल की सरपंच मीना, ढुंढवा के सरपंच सुरेंद्र सिंह, कोलेखां के सरपंच सज्जन कुमार, सेगा की सरपंच सोनिया, पिंजुपुरा के सरपंच बलबीर, चौशाला की सरपंच उषा, जाखौली कमान के सरपंच रणधीर सिंह काद्यान, खेडी लांबा के सरपंच सोनू भट्टू, बढसीकरी कलां के सरपंच अमृतपाल व बढसीकरी खुर्द के सरपंच सतबीर सिंह परिजन व ग्रामीणों के साथ पहुंचे थे, जिनका राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी गई।

ये भी पढ़ें : दिव्यांगजन अवश्य बनवाएं यूडीआईडी कार्ड: शांतनु

Connect With Us: Twitter Facebook