केवल 49 रुपए में बनाई आईपीएल मैच की टीम
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव की महिला सरपंच के पति ने माई 11 सर्किल ऐप पर टीम बनाकर 3 करोड़ रुपए कैश और एक थार जीती है। सरपंच प्रतिनिधि विक्रम ने मात्र 49 रुपए में आईपीएल मैच की टीम बनाई थी। विक्रम की जीत पर परिवार में खुशी का माहौल है। विक्रम के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विक्रम को जीती गई रकम पर 30% टैक्स देना पड़ेगा, जो लगभग 90 लाख रुपए होगा। विक्रम ने आॅनलाइन गेम खेलने वालों को सलाह दी कि इसे सिर्फ खेल की तरह ही खेलें और इसकी लत न लगाएं। विक्रम की पत्नी रेखा गांव की सरपंच हैं।
साल 2021 में जीत चुके 2.70 लाख रुपए
जानकारी देते हुए गांव शेखपुरा सुहाना गांव के विक्रम ने बताया कि वह पहले भी वह आॅनलाइन गेम खेलकर छोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं। विक्रम ने बताया कि मैं 2019 से आॅनलाइन गेम खेल रहा हूं। इससे पहले भी साल 2021 में 2.70 लाख रुपए जीते थे। आईपीएल में 1 अप्रैल को हुए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में अपनी 49 रुपए में टीम बनाई थी। इसमें मुझे रैंक-1 मिली। इसमें मुझे 3 करोड़ और महिंद्रा थार मिली है। इसके अलावा ड्रीम-11 ऐप से भी 2 लाख रुपए मिले हैं। विक्रम ने बताया कि मैं कॉमन सर्विस सेंटर पर आॅपरेटर का काम करता हूं। इसी से मेरा घर चलता है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में फर्जी गरीबों को बीपीएल कैटेगरी से किया बाहर