Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा का सरपंच बर्खास्त

0
194
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा का सरपंच बर्खास्त
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा का सरपंच बर्खास्त

बहुमत वाले पंच को कार्यभार सौंपने के दिए निर्देश
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव खरींडवा के सरपंच को डीसी नेहा सिंह ने बर्खास्त कर दिया है। उपायुक्त के आदेश में लिखा है कि गांव खरींडवा के सरपंच पवन कुमार के दसवीं का सर्टिफिकेट जांच के बाद फर्जी पाया गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। आदेश में उपायुक्त ने बीडीपीओ शाहाबाद को लिखा कि तुरंत पंचायत का कार्यभार पूर्ण बहुमत वाले पंच को सौंपा जाए, ताकि पंचायत का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

जांच में फर्जी पाया गया सर्टिफिकेट

जानकारी अनुसार गांव खरींडवा निवासी संजीव कुमार और प्रेम सिंह ने कुछ दिन पहले उपायुक्त कुरुक्षेत्र को शिकायत दी थी कि उनके गांव के मौजूदा सरपंच पवन कुमार ने चुनाव के दौरान अपने नामांकन के साथ दसवीं का फर्जी सर्टिफिकेट संलग्न किया। सरपंच के इस सर्टिफिकेट की जांच होनी चाहिए। शिकायत पर उपायुक्त ने जांच की और सर्टिफिकेट फर्जी मिलने पर सरपंच को तुरंत बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।

मार्कसीट असली

वहीं सरपंच पवन कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता ग्रामीण शरारती प्रवृति का व्यक्ति है। वह घटिया राजनीति कर रहा हैं। शिकायतकर्ता संजीव कुमार चुनाव हारा था और शिकायतकर्ता प्रेम कुमार से पंचायती जमीन का कब्जा छुड़वाया था। प्रेम कुमार ने अभी भी कुछ पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है और उसे डर है कि कहीं वह कब्जा भी उससे न चला जाए। उसकी दसवीं की मार्कसीट ओरिजनल है और अब वह न्यायालय का सहारा लेंगे।

ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू