Ambala News : अंबाला के गांव बटरोहन का सरपंच मनरेगा घोटले में गिरफ्तार

0
80
Ambala News : अंबाला के गांव बटरोहन का सरपंच मनरेगा घोटले में गिरफ्तार
Ambala News : अंबाला के गांव बटरोहन का सरपंच मनरेगा घोटले में गिरफ्तार

बिना काम किए खाते में डलवाए पैसे
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला के ब्लॉक-वन के गांव बटरोहन के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सरपंच को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सरपंच को मनरेगा घोटले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अंबाला के ब्लॉक-वन बीडीपीओ की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सरपंच पर आरोप है कि उसने मनरेगा स्कीम के तहत बिना काम किए पैसे निकलवाए। सरपंच के खिलाफ डीआरडीए कार्यालय के सीआईओ के पत्र की अनुपालना में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट और सिफारिश के बाद कार्रवाई की गई।

बीडीपीओ ब्लॉक-वन की शिकायत पर मौजूदा सरपंच और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि बीडीपीओ अश्विनी कुमार ने 6 मार्च को एसपी अंबाला को दी शिकायत में सीईओ डीआरडीए के पत्र का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसपी को दी गई शिकायत में लिखा गया कि सरपंच ने मनरेगा के मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी दिखाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। यह पूरी कार्रवाई सरकारी राशि के गबन के मामले में की गई है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

डीआरडीए के पत्र की अनुपालना में दी गई शिकायत में बीडीपीओ ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र पाल, कृष्ण लाल के खिलाफ मनरेगा में बिना काम किए पैसे अपने खाते में डलवाने और सरकारी पैसे गबन करने के आरोप साबित हुए हैं। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से सरपंच को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हिसार के महिला पुलिस स्टेशन में कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा से मारपीट