Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या

0
234
Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या
Punjab Crime News : बाइक सवार शूटरों ने की सरपंच की हत्या

ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, दो लोग घायल

Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : तरनतारन के गांव लालू घुम्मन में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और एक के बाद एक कई फायर किए गए। यह फायरिंग गांव के नवनिर्वाचित सरपंच पर की गई है। जिसमें सरपंच प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम बाइक सवार शूटरों ने दिया था। सरपंच पर हमला उस समय किया गया जब वह गांव के गुरुद्वारे में माथा टेककर बाहर निकल रहे थे। उसी समय बाइक पर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में सरपंच के दो साथी बुध सिंह व भगवंत सिंह घायल हो गए।

शूटरों का नहीं मिला सुराग

जब सरपंच को गोली मारी गई तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बाइक सवार शूटरों का पीछा किया। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से एक शूटर गिर गया। जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ना चाहा तो दूसरे बदमाश ने उनपर फायरिंग कर दी और अपने साथी को दोबारा से बाइक पर बैठाकर भागने में सफल रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच की और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला लेकिन शूटरों से संबंधित कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम

अंतिम अरदास में शामिल होने गए थे प्रताप सिंह

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच प्रताप सिंह गांव लालू घुम्मन से बिना मुकाबला सरपंच चुने गए थे। ग्रामीण महिंदर सिंह की पत्नी जसबीर कौर की मौत के संबंध में गुरुद्वारा बाबा खड़क सिंह में अंतिम अरदास रखी गई। अंतिम अरदास में शामिल होने के बाद वे गुरुद्वारे से बाहर निकले ही थे कि वहां पहले से मौजूद बाइक सवार शूटरों ने उनपर फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : सीमावर्ती गांव में ड्रोन ने फेंका नशे का पैकेट