यमुनानगर : सरपंच एसों. नें पंचायती चुनाव करवाए जाने की मांग

0
352

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
ब्लाक सरपंच एसोसिएशन की ओर से कांबोज धर्मशाला रादौर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट कर्मसिंह नाचरौन ने की। बैठक में एसोसिएशन की ओर से सरकार से जल्द से जल्द प्रदेश में पंचायती चुनाव करवाए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर महासचिव कर्मसिंह नाचरौन ने बताया कि 23 फरवरी 2021 को मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था। पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद पंचायती विभाग की ओर से ब्लाक के गांवों में देखरेख का कार्य किया जा रहा है लेकिन गांवों में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। गांवों में असामाजिक तत्व पंचायतों की संपत्ति नुकसान पहुंचा रहे है और चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि जब से पंचायते भंग हुई है, तब से गांवों में साफ सफाई का बुरा हाल है। गांव में सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाईटे बंद पड़ी हुई है। वहीं पंचायतों द्वारा करवाए गए विकास कार्यो का अभी तक प्रशासन की ओर से भुगतान नहीं किया गया है। मामले को लेकर मंगलवार 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे ब्लाक के सभी सरपंचों की कांबोज धर्मशाला रादौर में बैठक बुलाई गई है। उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द पंचायती चुनाव करवाकर गांवों में विकास कार्य करवाए। इस अवसर पर सरपंच छारी जरनैल सिंह, भगवानदास अंटावा, रामकुमार अलीपुरा, गुलजार सिंह भागुमाजरा, सुल्तान सिंह ठसका, जितेंद्र कांबोज राझेडी, राकेश कुमार रपड़ी आदि मौजूद रहे।