फर्जी तरीके से कागजों में विकास कार्य दिखाए, डीसी और बीडीपीओ को दी शिकायत
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा में नूंह जिले के पिनगवां खंड के मोहम्मदपुर तेड़ गांव में ग्रामीणों ने सरपंच पर विकास कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से राशि हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सरपंच द्वारा कई रास्तों को मनरेगा स्कीम के तहत कागजों में बना दिखाकर उनके नाम से पेमेंट निकाल ली, जबकि धरातल पर रास्ते कच्चे हैं। इसके अलावा, स्कूल में भरत, कब्रिस्तान में भरत व चारदीवारी तथा पीआरआई सहित अन्य स्कीमों के तहत राशि को निकाल कर खुर्दबुर्द करने का भी आरोप है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीपीओ और डीसी से कर जांच की मांग की है। जाफिर ने शिकायत में बताया कि उनके गांव में सरपंच जैद द्वारा कागजों में तो पूरा काम करा दिया गया है, जबकि धरातल पर गांव विकास की बांट जोह रहा है। आरोप है कि सरपंच द्वारा कब्रिस्तान की चारदीवारी, नालियां, गलियां व रास्ते की सफाई में खानापूर्ति कर राशि को मिलीभगत कर निकाला गया। शिकायतकर्ता का दावा है कि सरपंच द्वारा सिराज के घर से हसन के घर तक मनरेगा के तहत रास्ते को बना दिखाया गया है, जबकि धरातल पर रास्ता अधूरा है। इसके अलावा इसराइल के घर से रजाक के घर तक, सहाबुद्दीन के घर से भब्बल की दुकान तक, इमरान के घर से नहर तक, पीडब्ल्यूडी रोड से इस्माइल के घर तक, इस्माइल के घर से इस्मल्ली के घर तक रास्ते बने दिखाकर आला अधिकारी व ठेकेदार से मिलीभगत कर पंचायती फंड से राशि निकाल कर हड़प ली गई। इस बारे में सरपंच जैद का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं, पार्टी बाजी की रंजिश के चलते उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
करनाल का रहने वाला था सुनील Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में…
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…
ढाणी खूहवाली के सरपंच से मांगी थी 1.25 लाख की रिश्वत Sirsa News (आज समाज)…
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…