कौन है सरगम कौशल, जिन्होंने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिजाब जीतकर भारत का नाम किया रोशन

0
765
Sargam Kaushal News

आज समाज डिजिटल, Sargam Kaushal News : भारत की सरगम कौशल ने इतिहास रचते हुए मिसेज वर्ल्ड (Mrs World 2022) का खिताब जीता है। 21 साल के बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अब किसी भारतीय के सिर पर सजा है। लास वेगास में आयोजित इस मुकाबले में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से भारत की सरगम कौशल ने जीत हासिल की है। उनकी इस जीत से भारत का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है। ये भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है।

टीचर है जम्मू-कश्मीर की Sargam Kaushal 

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम प्रोफेशन से टीचर हैं। उन्होंने 2018 में शादी की थी। उनके पति नेवी में एक ऑफिसर (Sargam Koushal Husband) है। सरगम ने अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपने पिता और पति को दिया है। सरगम ने मिसेज वर्ल्ड 2022 टाइटल जीतकर लाखों महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बनी हैं।

Mrs World 2022

उन्होंने इंगलिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वह बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में भी काम कर चुकी हैं। बाद में एक्ट्रेस ने टीचर के प्रोफेशन को छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। बता दें कि सरगम ने शादी के बाद भी अपना मॉडलिंग करियर छोड़ा नहीं। सरगम ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता था।

साल 1984 से शुरू हुआ है मिसेज वर्ल्ड का खिताब

मिसेज वर्ल्ड की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। इससे पहले मिसेज वर्ल्ड नहीं था बल्कि इसका नाम मिसेज अमेरिका था। साल 1988 में नाम बदलकर मिसेज वर्ल्ड किया गया था। सरगम कौशल ने इस मोमेंट की झलक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बीते दिन लास वेगास में जब ‘मिसेज वर्ल्ड’ का नाम अनाउंस होता है, तो अपना नाम सुनकर सरगम शॉक रह जाती हैं। खिताब लेते वक्त उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं। इमोशनल मोमेंट की झलक शेयर करते हुए सरगम ने कैप्शन में लिखा, “लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है। (Sargam Koushal Biography)

2001 में डॉ अदिति गोवित्रीकर ने जीता था यह खिताब

लंबे इंतजार के बाद भारत में ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब आया है। 21 साल पहले 2001 में डॉ अदिति गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) ने इसका ताज अपने सिर सजाया था। इस साल वह ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की जज के रूप में नजर आईं थीं। इस पुरस्कार की जूरी पैनल में अभिनेत्री सोहा अली खान, विवेक ओबरॉय और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल थे।

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

यह भी पढ़ें – देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

Connect With Us: Twitter Facebook