Saree designs: इस रक्षाबंधन पर ट्राई करिए साड़ी के खूबसूरत डिजाइन

0
103
Saree designs

Saree designs: साड़ी पहनना हम सभी रोजाना से लेकर पार्टी में पहनने के लिए पसंद करते हैं। इसमें आपको अलग-अलग फैब्रिक में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बदलते फैशन के दौर में आजकल कलरफुल डिजाइन की साड़ियां बेहद पसंद की जा रही हैं।

रंग-बिरंगी साड़ियों में आपको कई तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं मल्टी-कलर में साड़ियों के नए डिजाइंस। साथ ही, जानेंगे इन साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

मल्टी-कलर सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होती हैं। वहीं पेस्टल शेड्स में सिल्क साड़ी में आपको काफी क्लासी और एलिगेंट लुक देने वाली साड़ी देखने को मिल जाएगी। साड़ी के ब्लाउज के लिए आप सिंपल कॉटन के फैब्रिक को ही चुनें।

जॉर्जेट ऑम्ब्रे कलरफुल साड़ी

बॉलीवुड के गानों में सबसे ज्यादा इस तरह की कलरफुल साड़ी को पहनना पसंद किया जाता है। आजकल इसमें ऑम्ब्रे स्टाइल शेड्स और कलर कॉम्बिनेशन की साड़ियां चलन में है। इस तरह की साड़ी देखने में स्टाइलिश और पहनने में बेहद लाइट वेट होती हैं।

लहरिया डिजाइन साड़ी

लहरिया डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करता है। लहरिया में सबसे ज्यादा गुलाबी जैसे ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की साड़ी आपको चुनरी यानी दुपट्टे के फैब्रिक में मिल जाएगी। ज्यादातर उस तरह की साड़ी में आपको बॉर्डर लेस वर्क डिजाइन देखने को मिल जाएगा।