Saree Design: त्योहारों पर साड़ी पहनना हर किसी को अच्छा लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं खास दिन होते हैं, जिस दिन हम अपनी वॉर्डरोब से अच्छी साड़ी को निकालकर वियर करते हैं। साथ ही, अपने लुक को अलग तरीके से क्रिएट करते हैं। इससे हमें भी लुक अपना लुक अच्छा लगता है। इसके साथ हम अलग-अलग एक्सेसरीज को ऐड करके लुक को परफेक्ट बनाते हैं। लेकिन इस बार आपको साड़ी के फैब्रिक का ध्यान रखकर इसे हरियाली तीज पर पहनना है। इस बार आप तीज के खास मौके पर जॉर्जेट की साड़ी को पहनें। यह साड़ी आसानी से बंध जाती है। साथ ही, पहनने में कम्फर्टेबल रहती है। चलिए आपको बताते हैं। किस तरह के डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं।
लहरिया गोटा पट्टी जॉर्जेट साड़ी
लहरिया पैटर्न वाली साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसलिए हम अक्सर लहरिया डिजाइन वाली साड़ी खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह की साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक में खरीदकर स्टाइल करने पर अच्छी लगती है। आजकल इसमें रेडी टू वियर साड़ी भी आने लगी है, जिसे पहनने में भी समय कम लगता है। इस तरह की साड़ी में रफल डिजाइन या सिंपल डिजाइन वाली साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसके साथ आपक सिंपल ज्वेलरी को स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी मार्केट में आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
कांजीवरम जॉर्जट साड़ी
आप हरियाली तीज के मौके पर येलो और ग्रीन कलर की जॉर्जेट कांजीवरम साड़ी को वियर कर सकती हैं। अगर आपकी शादी के बाद यह पहला तीज का त्योहार है, तो इसमें आप कांजीवरम जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें हैवी वर्क मिलता है, तो यह और भी ज्यादा सुंदर दिखती है। आप इस तरह की साड़ी को आप त्योहार के बाद भी स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 1,500 रुपये में मिल जाएगी।
मिरर वर्क जॉर्जेट साड़ी
अगर आपको लाइट वर्क और कलर की साड़ी पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप इस मिरर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी का डिजाइन अच्छा लगता है। इसमें आपको बॉर्डर के साथ प्रिंटेड डिजाइन मिलता है। इसके बीच में मिरर वर्क मिलेगा। इससे साड़ी ज्यादा हैवी नहीं लगेगी। मार्केट में भी इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप हैवी एक्सेसरीज के साथ वियर कर पाएंगी।