राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई जाएगी सरदार वल्लभ पटेल की जयंती : डीसी

0
293
Sardar Vallabh Patel's birth anniversary will be celebrated as National Unity Day
Sardar Vallabh Patel's birth anniversary will be celebrated as National Unity Day
  • 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा जिला यमुनानगर

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि आजादी अमृत काल में सोमवार, 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी, जिसके लिए जिला मुख्यालय पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया इस दिन राष्ट्र की सुरक्षा, एकता, अखंडता को मजबूत करने व आमजन को साइबर खतरों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘साइबर सिक्योरिटीÓ थीम पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिन को गरिमामयी ढंग से मनाते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएं।

रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा जिला यमुनानगर

डीसी ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन 31 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे नेहरू पार्क में किया जाएगा जिसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। इस बार भी जिला में इस कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी ढंग व हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भागीदारी करेंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने आमजन से भी रन फॉर यूनिटी दौड़ में बढ़चढ़कर भाग लेकर दौडऩे का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

Connect With Us: Twitter Facebook