इशिका ठाकुर ,करनाल:
करनाल लघु सचिवालय परिसर में कांग्रेस नेता तथा विधानसभा चुनाव में करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में कल गुरुवार को हुई 25 लाख रुपए की चोरी को लेकर बड़े ही अनोखे ढंग से करनाल जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया कड़ा विरोध
वीरवार को जिला सचिवालय स्थित सरल केंद्र में चोरों ने लॉकर से 25 लाख रुपए चोरी किए थे तथा चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी उड़ा कर ले गए थे। चोरों द्वारा जिला सचिवालय में कड़ी सुरक्षा के चलते चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया और जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रशासन को एक ताला तथा अपना ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेसी नेता सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि जिला सचिवालय में सरकार द्वारा कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं जहां पुलिस कर्मचारियों के साथ सचिवालय में चौकीदारों की भी नियुक्ति की गई है जहां सचिवालय में विभिन्न विभागों के रिकॉर्ड रखे गए हैं। जिला सचिवालय में दो सरकारी लॉकर हैं जिनमें जनता का पैसा रखा जाता है और जो चोरी हुई है वह जनता के पैसे की हुई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की नाक के नीचे से चोर चोरी करते हुए रुपए उड़ाने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर आम जनता की सुरक्षा का तो क्या ही अंजाम होगा।
जो प्रशासनिक अधिकारी अपने ही संस्थानों की सुरक्षा नहीं कर सकते वह जनता की सुरक्षा क्या करेंगे: त्रिलोचन सिंह
उन्होंने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन की सुरक्षा शायद चोरों के सामने कोई मायने नहीं रखती है। इससे साफ पता चलता है चोर तथा प्रशासन अधिकारियों की कहीं न कहीं मिलीभगत है। यही कारण है कि जिला प्रशासन जहां जिला उपायुक्त से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के कार्यालय मौजूद हैं वहां इस प्रकार की चोरी हो जाना बेहद चिंताजनक है सरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा कि जो प्रशासनिक अधिकारी अपने ही संस्थानों की सुरक्षा नहीं कर सकते वह जनता की सुरक्षा क्या करेंगे। इसके बाद भी यदि प्रशासन नहीं जागा तो आने वाले समय में पूरे जिला सचिवालय में ताला लगाने का काम करेंगे ताकि लोगों के पैसे और रिकॉर्ड की सुरक्षा हो सके।
सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि यही कारण है कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ताला भेंट कर उनकी जिम्मेदारी का एहसास करवाने का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें : सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : डीसी ने 25 लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाए प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के किट
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण
Connect With Us: Twitter Facebook