नई दिल्ली। डिटेंशन सेंटर के नाम पर कांग्रेस और भाजपा आपस में भिड़ गए हैं। कांग्रेस की ओर से नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के रामलीला में दिए बयान के कि देश में कहीं डिटेंशन सेंटर नहीं बनाए गए हैं पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री’ भारत माता से झूठ बोलते हैं।’ उन्होंने असम में डिटेंशन सेंटर होने की खबर भी साझा की। जिस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को भी झूठों का सरदार कह दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं होती है। वह केवल बीच में कूद जाते हैं। उनकी ओर से अच्छी भाषा का प्रयोग होना सोचना भी बेमानी है। वह खुद अपने झूठ पर राफेल मामले में माफी मांग चुके हैं। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी ने कहा है कि आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत से झूठ बोलता है। राहुल गांधी से अच्छी भाषा की अपेक्षा करना ये बहुत ज्यादा अपेक्षा करना है। ये कहना अतिशोक्ति नहीं होगी की हम राहुल गांधी को ‘झूठों का सरदार’ कहें। संबित पात्रा ने जैसे राहुल गांधी ने राफेल के मामले में किस प्रकार से क्षमा मांगी थी क्योंकि उन्होंने झूठ बोला था। दिसंबर 2011 की प्रेस रिलीज में खुद राहुल गांधी की सरकार ने माना है की उन्होंने असम में तीन डिटेंशन सेंटर बनवाए थे और 362 लोग इन सेंटर में रखा गया था। क्या आज आप देश से फिर माफी मागेंगे? किसी भी विषय पर राहुल गांधी जी का कोई ज्ञान नहीं है और हर विषय पर टांग अड़ाना है। इनका मकसद न सीएए का है और न ही एनपीआर का है।’