चंडीगढ़। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योेग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उत्तर भारत को पवित्र नगरी सुलतानपुर लोधी से जोड़ने वाली सरबत का भला एक्सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। नई दिल्ली से लोहिया खास जाने वाली यह विशेष रेलगाड़ी रवाना होने के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी उपस्थित थे। इससे पहले श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों के अवसर पर बादल ने नई दिल्ली तथा सुलतानपुर लोधी के बीच श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष रेल सेवा शुरू करने को कहा था। उन्होंने गुरु साहिब के संदेश तथा सुलतानपुर लोधी के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय को इसका नाम सरबत का भला एक्सप्रेस रखने का आग्रह किया था। पूरे देश में शांति तथा सांप्रदायिक सदभावना का संदेश पहुंचाने के लिए सरबत का भला एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए हरसिमरत बादल ने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। यह रेलगाड़ी दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब के श्रद्धालुओं को सुलतानपुर लोधी से जोड़ेगी। सुलतानपुर लोधी को गुरुबाणी का जन्म स्थान कहते हुए उन्होंने कहा कि इस जगह पर श्री गुरु साहिब ने मानवता को ‘परमात्मा एक है’ तथा ‘न कोई हिंदू न कोई मुसलमान’ का संदेश’ दिया था।