गुरदासपुर : सरबत सेहत बीमा योजना के तहत किसान 15 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई : डीसी

0
320
गगन बावा, गुरदासपुर :
पंजाब सरकार की ओर से किसानों और उनके परिवारों को सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किसानों को 15 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका दिया गया है।
डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि जिन किसानों की ओर से साल 2020/21 के दौरान इस स्कीम के तहत अपनी एनरोलमेंट नहीं करवाई गई, वह किसान 15 अगस्त तक अपनी और अपने परिवार की एनरोलमेंट करा सकते हैं। इस योजना के बारे अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 या मंडी बोर्ड की वेबसाइट पर जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 1/10/2020 के बाद बेची फसल से प्राप्त जे फार्म धारक या चीनी मिलों की गन्ने की तौल पर्ची धारक किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसलिए वे मार्केट कमेटियों के दफ्तर में भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक परिवार में घर के मुख्य किसान, पति-पत्नी, माता पिता, अविवाहित बच्चे, तलाकशुदा बेटी और उसके नाबालिग बच्चे, विधवा बहू और उसके नाबालिग बच्चे लाभ लेने के हकदार हैं। उन्होंने पिछले साल इस योजना के तहत इनरोलमेंट कराने से वंचित रह गए किसानों को कहा कि वह पंजाब सरकार की ओर से दिए गए इस सुनहरी अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।