धूमधाम से मना सरस्वती वन्दना सीनियर सैकेंडरी स्कूल का विदाई समारोह:Saraswati Vandana Senior Secondary School

0
505
Saraswati Vandana Senior Secondary School
Saraswati Vandana Senior Secondary School

रोहतक, 28 मार्च:

Saraswati Vandana Senior Secondary School: रूप नगर स्थित सरस्वती वन्दना सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आज विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें सीनियर बच्चों को जूनियर की तरफ से गले लगकर जीन में सफल होने की कामना की गई। स्कूल निदेशक देवेन्द्र वशिष्ठ ने रिब्बन काटकर समारोह का शुभारम्भ किया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में यह दिन बहुत मायने रखता है और यह परम्परा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है।

Read Also: हकेवि में विश्व जल दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित World Water Day 2022

बच्चों को वार्षिक परीक्षा में अव्वल आने पर दी शुभकामनाएं (Saraswati Vandana Senior Secondary School)

आगे चलकर तुम अपना परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें यही हमारी कामनायें हैं।प्राचार्य मुक्ता वशिष्ठ ने बच्चों को वार्षिक परीक्षा में अव्वल आने पर शुभकामनाएं दी। सीनियर वाईस प्रिंसिपल सावित्री शर्मा ने बच्चों द्वारा टीचर एक्टिंग की व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की।

बच्चों ने र्यक्रमों में बढ़-चढक़र लिया भाग (Saraswati Vandana Senior Secondary School)

बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर सुनीता, गरिमा, प्रीति, पूजा, सरिता, सुनीता, गरिमा, प्रीति, पूजा, पूजा खुराना, विनय सर, सोनू सर, मीनू, विजेता, सरोज, सोनिया, सीमा, अन्नु, मिनाक्षी, राजेश्वरी, अंजली, निर्मला, पवन आदि ने शिरकत की।

Read Also: सत्संग ओर प्रवचन से मन होता है पवित्र, खरादीया मोहल्ला में चल रहे सत्संग में पहुंचे विधायक, लीला राम: MLA, Leela Ram Reached The Satsang

Read Also: आरपीएस में ग्रेजुएशन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिखाई प्रतिभा: Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya

Connect With Us : Twitter Facebook